Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभगत कालेज के फैशन टेक्नालाजी के विद्यार्थियों का नतीजा शत-प्रतिशत रहा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 04:21 PM (IST)

    । देशभगत कालेज मोगा का एमएससी फैशन टेक्नोलाजी के पहले सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

    Hero Image
    देशभगत कालेज के फैशन टेक्नालाजी के विद्यार्थियों का नतीजा शत-प्रतिशत रहा

    संवाद सहयोगी,मोगा

    देशभगत कालेज मोगा का एमएससी फैशन टेक्नोलाजी के पहले सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

    इस परिणाम में नूर धुन्ना ने 8.46 एसजीपीए प्राप्त करके पहला, इन्द्रदीप कौर ने 8.08 एसजीपीए प्राप्त करके दूसरा स्थान, लवप्रीत कौर व आशिमा ने 7.77 एसजीपीए प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार तीसरे सेमेस्टर की छात्रा सुखदीप कौर ने 8.67 एसजीपीए प्राप्त करके पहला स्थान, परमिदर कौर व हरमनजोत कौर ने 8.11 एसजीपीए प्राप्त करके दूसरा स्थान, मनप्रीत कौर ने 7.89 एसजीपीए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। कालेज के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, चेयरमैन डा. जोरा सिंह, डायरेक्टर दविदरपाल सिंह, डायरेक्टर गौरव गुप्ता, डायरेक्टर अनुज गुप्ता व प्रिसिपल डा. स्वर्णजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बढि़या अंक प्राप्त करने के लिए बधाई दी।