मोगा में पंजाब पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे 8 लाख 50 हजार रुपये, 2 भाईयों के खिलाफ केस दर्ज
मोगा में दो भाइयों पर पंजाब पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से 8 लाख 50 हजार रुपये ठगने का आरोप लगा है। अवतार सिंह संधू और बलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिन्होंने युवाओं को नौकरी का झांसा दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, मोगा। गांव मनावां निवासी युवाओं को पंजाब पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा दे 8 लाख 50 हजार रूपये ठगने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने दो भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना सदर के सहायक थानेदार मनीष कुमार ने कहा कि अवतार सिंह संधू निवासी गांव मनावां ने 8 मई 2025 को एसएसपी मोगा को दी शिकायत में कहा कि अवतार सिंह संधू निवासी गांव मनावां, उसके भाई बलविंदर सिंह उर्फ बिंदा निवासी गांव सलीना ने 7 युवाओं को पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने की बातचीत की गई थीं। जिनमें अवतार सिंह ने चार युवकों से 8 लाख 50 हजार रूपये लेकर बलविंदर सिंह को दे दिए थे।
जब वह नौकरी दिलाने की बातचीत करते हैं तो उनके साथ टालमटोल करने लगा तथा कोई जबाव नहीं मिल रहा था। उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी को सौंप दी। एसएसपी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डी.एस.पी. सिटी मोगा को सौंप दी।
जांच के दौरान पाया गया कि अवतार सिंह व बलविंदर सिंह ने युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ 8 लाख 50 हजार रूपये की ठगी मारी है। जिसको लेकर थाना सदर में अवतार सिंह संधू व उसके भाई बलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।