Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरपंच जी! लड़कियां ढूंढ़ें, हमारी शादी की उम्र निकल रही...', पंजाब में युवकों ने क्यों लिखा ऐसा पत्र?

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:30 PM (IST)

    मोगा जिले के हिम्मतपुरा गांव के 30 युवकों ने सरपंच को पत्र लिखकर शादी के लिए लड़कियां ढूंढने का आग्रह किया है। युवकों का कहना है कि उनकी उम्र निकल रही है और योग्य रिश्ते नहीं मिल रहे। उन्होंने पंचायत से मदद मांगी है ताकि गांव में मतदाताओं की संख्या बढ़ सके। सरपंच ने युवकों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुतीकरण के लिए एआई जनरेटेड फोटो का उपयोग किया गया है। सोर्स- जैमिनी

    जागरण संवाददाता, मोगा। पंजाब में बहुत सारे ऐसे युवा हैं, जिनकी शादी नहीं हो रही है। इससे वे चिंतित तो हैं पर वे अपना दुखड़ा किसे सुनाएं। इस हालात के बीच मोगा जिले के हिम्मतपुरा गांव के 30 युवकों ने अपनी शादी की उम्र निकलने की चिंता करते हुए आवाज उठाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने गांव के सरपंच बादल सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह उनके लिए लड़कियां ढूंढ़ें ताकि वे अपनी शादी कर सकें। यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    पत्र में युवाओं ने लिखा है कि उनकी उम्र निकल रही है लेकिन उनके लायक योग्य रिश्ते नहीं मिल रहे हैं। अगर ग्राम पंचायत उनका विवाह करवाने में मदद करती है तो इससे गांव में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी।

    अगर पंचायत ने उनकी मांगों को अनदेखा किया तो वे इसके लिए तीखा आंदोलन करेंगे। पत्र में संदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, कोमलदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, मोहन सिंह, अमरिंदर सिंह, मनिंदर सिंह आदि की ओर से हस्ताक्षर किए गए हैं।

    पूरा प्रयास करेंगे: सरपंच

    ग्राम पंचायत हिम्मतपुरा के सरपंच बादल सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसा पत्र मिला है, जिसमें गांव के 30 युवकों ने अपनी शादी करने का आग्रह किया है। ये सभी लड़के व्यवहार में अच्छे हैं। इनमें से कोई दुकान करता है, कोई खेती करता है, कोई बकरे इकट्ठे करने का काम करता है।

    नशे इत्यादि का इन युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन उनका मानना है कि सामान्यत: छोटे गांव में अब लड़कियां शादी करने के लिए तैयार नहीं होतीं। इसलिए हो सकता है कि उनकी शादी में दिक्कत आ रही हो। हम जो हो सका उसका प्रयास जरूर करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner