Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार; 12 जिंदा कारतूस भी बरामद

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:11 PM (IST)

    मोगा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए। सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से देसी पिस्टल कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सीआईए स्टाफ द्वारा काबू आरोपियों के साथ पुलिस पार्टी

    संवाद सहयोगी, मोगा। एसएसपी अजय गांधी के दिशा-निर्देशों पर एसपी बाल कृष्ण सिंगला, डीएसपीडी सुखअमृत सिंह की अगुआई में मोगा पुलिस को उस समय बड़ी मिली, जब सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी द्वारा पांच व्यक्तियों को काबू करके इनके पास से चार देसी पिस्टल 32 बोर सहित मैगजीन सहित 10 जिंदा कारतूस 32 बोर तथा एक देसी कट्टा 315 बोर सहित दो जिंदा कारतूस 315 बोर समेत एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी अजय गांधी व एसपी बाल कृष्ण सिंगला ने कहा कि सीआईए स्टाफ के ए.एस.आई अशोक कुमार पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव लंडेके अमृतसर रोड मौजूद थे तो गुप्त सूचना मिली कि प्रदीप सिंह निवासी लंडेके, हरविंदर सिंह उर्फ हिंदा निवासी सैदोके , जसकरण सिंह उर्फ राजा निवासी मल्लके , रामजोत सिंह उर्फ जोत निवासी बीड़ राऊके हाल आबाद एपेक्स कालोनी व कुलवंत सिंह उर्फ गोपा निवासी अटाल मजारा जिला नवाशहर जो कि मिलकर एक गैंग बनाकर जिला मोगा व अन्य जिलों में नाजायज असलों की सप्लाई करते हैं।

    जो अब भी इनके पास काफी अवैध असले हैं, इनमें प्रदीप सिंह हरविंदर सिंह उर्फ हिंदा, जसकरण सिंह उर्फ राजा नाजायज असले लेकर मोटर साइकिल पर सवार होकर लंडेके फौजी छावनी के एरिया में खड़े किसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, छापामारी करने पर काबू आ सकते हैं।

    जिस पर एएसआई अशोक कुमार ने गुप्त जगह छापामारी करके प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह उर्फ हिंदा, जसकरण सिंह उर्फ राजा को काबू करके उनके पास से चार पिस्टल देसी 32 बोर सहित 10 कारतूस जिंदा 32 बोर, एक देसी कट्टा 315 बोर सहित दो कारतूस 315 बोर जिंदा, एक मोटरसाइकिल बरामद करके गिरफ्तार किया गया।

    जांच दौरान बाकी आरोपित रामजोत सिंह उर्फ जोत तथा कुलवंत सिंह गोपा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह उर्फ हिंदा, जसकरण सिंह उर्फ राजा, रामजोत सिंह उर्फ जोत व कुलवंत सिंह उर्फ गोपा को मानयोग अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिनसे बरामद असलों संबंधी गहनता से पूछताछ की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि प्रदीप सिंह, हरविंदर सिंह, जसकरण सिंह के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। आरोपित रामजोत सिंह उर्फ जोत तथा कुलवंत सिंह उर्फ गोपा के खिलाफ पहले एनडीपीएस, आर्म्ज एक्ट, चोरियां, छीनाझपटी, मारपीट आदि धाराओं के तहत अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं।

    comedy show banner