होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, तभी पुलिस ने मारा छापा; आपत्तिजनक स्थिति में मिले 27 युवक और युवतियां
मोगा पुलिस ने लुधियाना जीटी रोड पर होटलों में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। दो होटलों पर छापे मारकर 27 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। सिटी हार्ट होटल और रेड स्टोन होटल में यह धंधा चल रहा था। पुलिस ने होटल संचालकों को चेतावनी दी है और युवतियों को सखी सेंटर भेजा गया है।

संवाद सहयोगी, मोगा। थाना मेहना व थाना सिटी वन पुलिस की ओर से शहर के लुधियाना जीटी रोड पर चल रहे होटलों में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड करके 27 युवक व युवतियों को काबू करके होटलों का संचालन करने वाले लोगों समेत कई पर केस दर्ज किया है।
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना मैहना के इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सिटी हार्ट होटल बुगीपुरा चौक जिसको जगदेव सिंह, बलजिंदर सिंह ,मनप्रीत सिंह तथा दलबीर सिंह चलते हैं।
होटल में बने कमरों में ग्राहक के पास से मोटी रकम लेकर देह व्यापार का धंधा करवाया जाता है । होटल में बाहर से महिलाओं व युवतियां को लाकर ग्राहकों को सप्लाई किया जाता है। उन्होंने तुरंत छापामारी करते हुए कार्रवाई की।
इस दौरान बलजिंदर सिंह उर्फ निक्का ,मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी रामू वाला कलां, दलवीर कुमार उर्फ काला निवासी गांव मीनियां ,पवन सिंह निवासी बहोना, भगत सिंह उर्फ लव निवासी महिमा सिंह वाला, लखविंदर सिंह निवासी बेगूवाला, गौरव निवासी नानक नगरी तथा नवजीत सिंह निवासी मोगा के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है,इस दौरान युवतियों को भी काबू किया गया था।
जबकि जगदेव सिंह उर्फ सोनी जिसको भी मामले में नामजद किया गया है, लेकिन आरोपित मौका से फरार हो गया पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही थाना सिटी वन को मिली सूचना के तहत रेड स्टोन के संचालक परमवीर सिंह बाहर से लड़कियां लाकर होटल में देह व्यापार का धंधा करवाते है। सूचना के आधार पर थाना सिटी वन के प्रभारी इंस्पेक्टर वरूण मटटू की ओर से होटल रेड स्टोन में छापामारी की।
जहां से एक आदमी समेत आठ लड़कियां बरामद की गई। इस मौके डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने होटल संचालकों को चेतावनी दी है कि ऐसा काम न किया जाए,अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि काबू की गई युवतियों को सखी सेंटर भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।