Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक महिला समेत 11 काबू

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    मोगा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत 11 काबू। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मोगा। जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करी करने के आरोप में एक महिला समेत 11 लोगों को काबू करके केस दर्ज किया गया है। थाना सदर के सहायक थानेदार मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने गांव खुखराना के पास सुखचैन सिंह उर्फ रिक्की निवासी गांव झंडेयाना गरबी की तलाशी के दौरान 8 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, थाना सदर के थानेदार चरणजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव घलकलां के नजदीक मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी गांव डगरू की तलाशी लेने पर 109 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई है।

    वहीं थाना सिटी साउथ के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने कच्चा घलकलां रोड मोगा के नजदीक से कुलदीप सिंह उर्फ बग्गी निवासी गांव डगरू की तलाशी लेने पर 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

    इसके अलावा थाना सिटी साउथ के सहायक थानेदार सरताज सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव मल्लियां वाला के नजदीक गश्त के दौरान मिट्ठू सिंह निवासी गांव सिंघावाला हाल आबाद निगाहा रोड पुली वाला को काबू करके 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

    थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव इंदगढ़ के नजदीक मुखबिर की सूचना के आधार पर महल सिंह निवासी गांव शेरपुर तायबा, अमनदीप कौर उर्फ रमनदीप कौर निवासी गांव सैद जलालपुर व कुलदीप सिंह निवासी गांव शेरपुर तायबा को काबू करके तलाशी के दौरान 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

    थाना सिटी मोगा के हवलदार राजकुमार ने बताया कि उन्होंने एमपी बस्ती लंडेके के पास रशपाल सिंह उर्फ नीटा निवासी गांव चक्क बाह्मणिया शाहकोट जिला जालंधर की तलाशी के दौरान 40 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। इसके साथ ही थाना सिटी मोगा के हवलदार दविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने रेलवे पुल कोटकपूरा बाईपास मोगा के पास गुप्त सूचना के आधार पर जसविंदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव हेरा जिला लुधियाना की तलाशी के दौरान 50 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई है।

    थाना कोटईसे खां के हवलदार यादविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव मंदर के नजदीक गश्त के दौरान गुरदेव सिंह निवासी चिराग शाह वाला को 10 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है। थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव दौलेवाला निवासी सुरजीत कौर उर्फ सीतो को 48 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी गई है।