पुलिस ने श्रुति अपहरण कांड में चर्चाओं में आए धल्ला को किया गिरफ्तार

अपराध की दुनिया से बाहर निकलकर परिवार के साथ शांतमयी जीवन जीने का प्रयास कर रहे फरीदकोट के बहुचर्चित श्रुति अपहरण कांड में भगोड़ा घोषित वरिदर कुमार धल्ला को अपने रिश्तेदार का हाल जानने मोगा आना महंगा पड़ा।