जिले में 19 दिनों के बाद कोरोना का एक नया संक्रमित मिला
जिले में शुक्रवार को 19 दिनों के बाद कोरोना का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है। जिले में मात्र एक एक्टिव केस हैं।

राज कुमार राजू, मोगा
जिले में शुक्रवार को 19 दिनों के बाद कोरोना का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है। जिले में मात्र एक एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना महामारी से 254 लोगों की जिले में मौत हो चुकी है।शुक्रवार को अलग अलग स्थानों से जांच के लिए 122 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सेहत विभाग की ओर से लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ मास्क पहने की अपील की जा रही है।
10733 लोग कोरोना को हराकर हुए स्वास्थ
सिविल सर्जन डाक्टर हितिदर कौर ने बताया कि सेहत विभाग द्वारा जिले में कोरोना की जांच के लिए लगातार सैंपलिग लेने के साथ साथ वैक्सीनेशन करने का अभियान चलाया हुआ है। अब तक कुल तीन लाख 52 हजार 339 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं, जिनमें से दो लाख 4 हजार 338 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 460 लोगों की रिपोर्ट पेडिग है।अब तक जिले के कुल 10733 लोग कोरोना को हराकर स्वास्थ हुए हैं। चौथी लहर से रहें सावधान
सिविल सर्जन डाक्टर हितिदर कौर ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह जिला कोरोना मुक्त हो गया था। लेकिन 22 अप्रैल को एक नया संक्रमित मिला है। चौथी लहर के आने की संभावना है, ऐसे में अपने आप समेत 12 वर्ष की आयु से ऊपर के बच्चों को कोरोना टीकाकरण करवाने में योगदान देना होगा।उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नही लगवाई है वह वैक्सीन लगवाए तथा जो लोग बूस्टर डोज से वंचित है वह बूस्टर डोज लगवाने में योगदान दे। गलतफहमी का न हो शिकार:
डाक्टर हितिदर कौर ने कहा कि सुनने में आया है कि बच्चों के कोरोना टीकाकरण को लेकर बच्चों के माता-पिता में बहुत ही ज्यादा गलत फहमी भरी हुई हैं जो कि बिल्कुल ही बेबुनियाद है। बच्चों के माता-पिता के दिमाग में कोरोना टीकाकरण के दुष्प्रभाव की गलत फहमी इंटरनेट मीडिया पर फैलाई जा रही बेबुनियाद अफवाहों कारण भरी हुई है, जिनसे बचने की जरूरत है। एडीशनल डिप्टी कमिश्नर हरचरण सिंह ने अपने संबोधन में स्कूलों के नुमाइंदों से कोरोना टीकाकरण मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग देने की मांग की। वैक्सीनेशन ही है संक्रमण से बचाव
डीसी कुलवंत सिंह ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर मनुष्य पर अपना ज्यादा नही डाल रही है, जो कि सिर्फ व सिर्फ कोरोना वैक्सीनेशन करके ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि अब बच्चों के टीकाकरण मुहिम को मिशन मोड़ में चलाया जाएगा तथा आने वो कुछ दिनों में ही जिला के 12 से 15 व 18 वर्ष तक के बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण करने के प्रयास किए जा रहे है ऐसे में लोगों का भी फर्ज बनता है कि हम खुद आगे आकर वैक्सीन लगवाए।तथा संक्रमण से बचाव रखने के लिए शारीरिक दूरी समेत मास्क लगाकर नियमों का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग दे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।