गुरु नानक कालेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर राजकिरण कौर ने गुरु नानक कालेज में आयोजित समागम को संबोधित किया।
By Jagran Publish Date: Sat, 04 Dec 2021 03:49 PM (IST)Updated Date: Sat, 04 Dec 2021 03:49 PM (IST)
संवाद सहयोगी, मोगा : गुरु नानक कालेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर राजकिरण कौर ने गुरु नानक कालेज में आयोजित समागम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, इसलिए इनको भी साधारण लोगों की तरह की तरह मान सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिला प्रशासन की ओर से जिले के दिव्यांगों की भलाई के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस दिवस पर गुरु नानक कालेज में यूडीआइडी कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सौ से अधिक दिव्यांगों ने शिरकत करते अपने कार्ड आवेदन किए। उन्होंने कहा कि यह यूडीआइडी कार्ड दिव्यांगों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही भलाई स्कीमों में सहायक साबित होंगे।