'कई होटलों में चलता है देह व्यापार...', मोगा में इस दिग्गज नेता ने जिस्मफरोशी के धंधे का किया पर्दाफाश
मोगा में शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब उपाध्यक्ष रामबचन राय ने आरोप लगाया है कि शहर के कई होटलों में देह व्यापार चल रहा है। पुलिस ने हाल ही में कुछ होटलों पर छापा मारा था लेकिन इसके बावजूद यह धंधा जारी है। रामबचन राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे यह सब हो रहा है।

संवाद सहयोगी, मोगा। शहर के बहुत से ऐसे होटल हैं, जिनमें बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है। भले ही पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर होटल की जांच पड़ताल करने के साथ ही होटल संचालकों को होटल में आए लोगों की पहचान अनिवार्य रूप से रजिस्टर में रखने के बारे में चेताया जाता है।
मगर, फिर भी बहुत से होटल आज देह व्यापार का धंधा करने में लगे हुए हैं। यह बात शिवसेना हिंदोस्तान के पंजाब उपाध्यक्ष रामबचन राय ने कहीं है। रामबचन राय ने कहा कि शहर के बहुत से होटल में पुलिस प्रशासन की नाक के तले सरेआम देह व्यापार का धंधा हो रहा है, जिसका पर्दाफाश गत दिवस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुधियाना रोड पर दो होटलों से कई युवक व युवतियों समेत होटल के संचालकों पर भले ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, इसके बावजूद भी शहर में अब भी कई होटलों में चोरी छिपे देह व्यापार का कारोबार हो रहा है ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।