मोगा पुलिस का नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, चार लोगों को किया गिरफ्तार
मोगा जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना बधनी कलां पुलिस ने रेशम सिंह को शराब के साथ धर्मकोट पुलिस ने रेशम सिंह उर्फ पम्मा को प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त थाना मैहना और कोटईसे खां पुलिस ने भी विक्रमजीत सिंह और काला सिंह को प्रतिबंधित गोलियां और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया।
संवाद सहयोगी, मोगा। जिला पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर नशा तस्करी करने के आरोप में चार लोगों को काबू करके केस दर्ज किया गया है। थाना बधनी कलां के सहायक थानेदार गुरचरण सिंह ने कहा कि उन्होंने रेशम सिंह उर्फ गंगा निवासी गांव बुट्टर कलां को 11 बोतलें शराब सहित काबू किया है। जबकि इस मामले में जोगिंदर सिंहनिवासी गांव बुट्टर कलां को नामजद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों लोगों के खिलाफ थाना बधनी कलां में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करके जोगिंदर सिंह की तलाश शुरू कर दी गई है। वही थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार गुरबिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव इंदगढ़ के नजदीक रेशम सिंह उर्फ पम्मा निवासी गांव नूरपुर हकीमा की तलाशी के दौरान 28 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई है।
इसके अलावा थाना मैहना के सहायक थानेदार नाहर सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव रौली के नजदीक गश्त के दौरान विक्रमजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव तलवंडी भंगेरिया को काबू करके तलाशी लेने पर 30 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है।
वहीं थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने कहा कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। उन्होंने सामने से आ रही एक वैन्यू कार को रोककर जब कार की तलाशी ली गई तो कार में से 50 प्रतिबंधित गोलियां, 20,300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा मौके से कार सवार काला सिंह उर्फ रेशम निवासी गांव दौलेवाला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ थाना कोटईसे खां में केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।