Moga news नशे में डूबा सरपंच, बना राजनीतिक मुद्दा, विपक्षी बोले- सरकार देख लो पंजाब का हाल
मोगा के गांव चिराग शाह वाला के सरपंच विरसा सिंह का नशा करते वीडियो वायरल होने से विवाद हो गया है। विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना लिया है। पुलिस के अनुसार सरपंच ने जिससे नशा खरीदा था उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आप नेताओं ने कहा कि सरपंच का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
संवाद सूत्र, कोट ईसे खां (मोगा)। ब्लाक कोट ईसे खां में आते गांव चिराग शाह वाला के सरपंच विरसा सिंह की चिट्टे का सेवन करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों ने बहस छिड़ गई है। सरपंच विरसा सिंह के सत्ताधारी दल से जुड़े होने के कारण विपक्ष को नया मुद्दा मिल गया है। उनका यही कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब का हाल देख लो।
पुलिस के अनुसार, सरपंच विरसा सिंह ने गांव के किसी व्यक्ति से ही चिट्टा लिया था और पुलिस ने उसे दस दिन पहले ही नशे के मामले में नाजमद करते हुए काबू कर लिया था। हालांकि पुलिस ने उसका नाम नहीं बताया है। सरपंच के नशा करने का वीडियो सामने आने के बाद सरकार के प्रदेश को नशामुक्त बनाने के अभियान पर सवाल उठने लगे हैं।
वहीं सरपंच का यह वीडियो सामने आने के बाद सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ नेताओं ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह सरपंच हमारी पार्टी का समर्थक नहीं है। इस सरपंच से उनकी पार्टी का कोई नाता नहीं है। पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है। दूसरी तरफ मामले की चर्चा के बाद स्वजन ने पुलिस के सहयोग से सरपंच को नशा मुक्ति केंद्र जनेर में भर्ती करवाया है।
विधानसभा हलका धर्मकोट में नशा विरोधी मुहिम चला रहे कोट ईसे खां के कुलविंदर मान ने शुक्रवार को गांव चिराग शाह वाला के सरपंच विरसा सिंह का चिट्टे का सेवन करते हुए वीडियो वायरल कर हलके में नशे की रोकथाम के लिए विधायक द्वारा किए जा रहे दावों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हलके के विधायक के साथ सरपंच की तस्वीर भी साझा की है। चिराग शाह वाला गांव की करीब 2000 से अधिक की आबादी है। गांव में नशे को लेकर आम धारणा है कि लोग इसे बुराई के रूप में लेते हैं।
सरपंच का वीडियो दो महीने पुराना
डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने बताया कि इस वीडियो की जांच करने के बाद पता चला कि सरपंच का वायरल वीडियो दो महीने पुराना है। यह भी पता चला कि सरपंच नशे का आदी है और अब नशा छोड़ना चाहता है, इसलिए परिवार के सहयोग से सरपंच विरसा सिंह को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया है। वहीं थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि गांव चिराग शाह वाला का सरपंच जहां से चिट्टा लेता था, उस व्यक्ति के खिलाफ दस दिन पहले एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था।
सरपंच का मुझसे और आप से कोई संबंध नहीं : विधायक दविंदरजीत
विधानसभा हलका धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस ने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहे सरपंच का उनसे और उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। विपक्ष जानबूझकर पंचायत चुनाव के दौरान उनसे हुई मुलाकात की तस्वीर प्रसारित कर रहा है।
सरकार का नशा विरोधी अभियान पूरी तरह फेल
हलका धर्मकोट के पूर्व विधायक काका सुखजीत सिंह लोहगढ़ ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मकोट में सरकार का नशा विरोधी अभियान फेल हो गया है। धर्मकोट में बड़े पैमाने पर नशा बेचा जा रहा है। इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।