Moga News: भेष बदलकर डाकघर पहुंचे हेड पोस्टमास्टर, सहायक को मारी गोली, बहस की रंजिश के चलते हुई घटना
Moga News थाना निहालसिंह वाला के गांव घोलियां खुर्द के डाक घर में वीरवार को वेश बदलकर पहुंचे हेड पोस्टमास्टर ने सहायक पोस्टमास्टर को अपनी लाइसेंसी पिस ...और पढ़ें

मोगा, जागरण संवाददाता। थाना निहालसिंह वाला के गांव घोलियां खुर्द के डाक घर में वीरवार को वेश बदलकर पहुंचे हेड पोस्टमास्टर ने सहायक पोस्टमास्टर को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं।
दो गोलियां सहायक पोस्टमास्टर को लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले हुई बहस की रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। गोली मारने के बाद हेड पोस्ट मास्टर अपनी स्कूटी से भागने का प्रयास किया लेकिन स्कूटी के किसी से टकराने के बाद वह गिर पड़ा।
मौके पर ही दबोच
उसकी नकली दाढ़ी, मूंछ भी गिर गई। इसके बाद लोगों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जिले के गांव नाहल खोटे निवासी जसविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह गांव घोलियां खुर्द के डाक घर में में सहायक पोस्टमास्टर के पद पर तैनात है। वीरवार को मोगा में के डाकघर में तैनात हेड पोस्टमास्टर राजपाल सिंह ने दफ्तर से छुट्टी ले रखी थी।
नकली वेश में आया था आरोपी
दोपहर करीब सवा 12 बजे वह अपना वेश बदलकर घोलियां खुर्द पोस्ट आफिस जा पहुंचा। अपनी सफेद दाढ़ी-मूंछों के ऊपर राजपाल सिंह ने नकली काली दाढ़ी मूंछें लगा रखी थीं। साथ ही पेंट शर्ट के ऊपर कुर्ता पायजामा पहन रखा था। राजपाल सिंह के बदले वेश के कारण पोस्ट आफिस के लोग उसे पहचान नहीं सके। कुछ देर वह डाक घर के अंदर ही बैठे रहा। इस दौरान उसने एक कर्मचारी से पानी मंगवाकर भी पिया।
तीन गोलियां दागी
राजपाल ने खुद को ऐसे पेश किया मानो वह गूंगा हो। थोड़ी देर बैठने के बाद जब भीड़ खत्म हुई तो राजपाल उठा और वहां पर अपनी केबिन में बैठकर कामकाज निपटा रहे सहायक पोस्ट मास्टर जसविंदर सिंह पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दीं। दो गोली सीधे जसविंदर को लगी।
एक गोली जांघ में तथा दूसरी पेट में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद राजपाल बाहर निकला और अपनी स्कूटी से भागने की कोशिश की। हड़बड़ाहट में स्कूटी डाक घर के बाहर ही किसी से टकरा गई और राजपाल सड़क पर गिर पड़ा। गिरते ही उसकी नकली दाढ़ी-मूंछें भी बाहर आ गई। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर थाना निहालसिंह वाला पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से पता चला है कि कुछ समय पहले किसी बात को लेकर दोनों में काफी बहस हुई थी। बहस किस बात को लेकर हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है।
इसी रंजिश में राजपाल ने वारदात को अंजाम दिया। एसपी डी अजय राज सिंह ने कहा कि अभी दोनों के बीच निजी रंजिश के संकेत ही मिल रहे हैं। पुलिस की एक टीम घायल जसविंदर सिंह के साथ लुधियाना गई है। जसविंदर के बयान के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।