Punjab News: मोगा में नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के घर पर किया हमला, CCTV में वारदात कैद
पंजाब में नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के घर पर हमला किया जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बधनी कलां पुलिस घटना की जांच कर रही है जो सीसीटीवी में कैद हो गई है। हालांकि मैनेजर ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है फिर भी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोगा। पंजाब के मोगा में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मोगा थाना के बधनी कलां के गांव दोधर में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के घर पर कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया।
इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। लेकिन मैनेजर की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं देने की बात की जा रही है।
हालांकि, मामले को गंभीरता से देखते हुए बधनी कलां पुलिस जांच में जुट गई है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।