Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता चाहते थे डॉक्टर बनाना, बन गई एक्ट्रेस : तान्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Feb 2019 10:17 PM (IST)

    मोगा पंजाबी फिल्म सन ऑफ मंजीत ¨सह में प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार गुरप्रीत घुग्गी की बेटी की भूमिका निभाकर अभिनय के क्षेत्र में सुर्खियां बटोरने वाली मोगा के कस्बा कोटईसे खां निवासी तान्या कंबोज का सपना अभिनय की दुनिया में अलग पहचान बनाने का है।

    पिता चाहते थे डॉक्टर बनाना, बन गई एक्ट्रेस : तान्या

    संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाबी फिल्म सन ऑफ मंजीत ¨सह में प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार गुरप्रीत घुग्गी की बेटी की भूमिका निभाकर अभिनय के क्षेत्र में सुर्खियां बटोरने वाली मोगा के कस्बा कोटईसे खां निवासी तान्या कंबोज का सपना अभिनय की दुनिया में अलग पहचान बनाने का है। जल्द ही तान्या की दो और फिल्में देखने को मिलेंगी, जिसमें तान्या प्रमुख भूमिका में दिखेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तान्या कंबोज का शनिवार दोपहर दो बजे न्यू टाउन स्थित लजीज फैमिली हाल में पहुंची। इस दौैरान तान्या कंबोज ने बताया कि उनके पिता चिकित्सक हैं, वे कस्बे में ही अपना नर्सिंग होम चला रहे है, मां हाउस वाइफ हैं, पिता उसे चिकित्सक बनते देखना चाहते थे, लेकिन उनका रुझान शुरू से ही अभिनय के क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का था, जब उन्होंने पिता से अभिनय के क्षेत्र में जाने की इच्छा व्यक्त की तो उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाई पूरी करो, फिर लाइफ में कुछ भी करो। पिता की इच्छा पर उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा कनाडा से हासिल की, बाद में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा, आज पेरेंट्स अपनी अभिनेत्री बेटी पर गर्व करते हैं।

    उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट करते हुए थिएटर की डिग्री भी हासिल की है। तान्या किस्मत, सन ऑफ मंजीत ¨सह में काम कर चुकी हैं। आठ मार्च को उनकी फिल्म गुडियां पटोले, 29 मार्च को रब दा रेडियो आ रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आ चुका है बहुत बदलाव

    तान्या को बताया कि आज के दौर में फिल्म इंडस्ट्री के अंदर बहुत ही बदलाव आ चुका है । आज के समय दर्शक लड़ाई झगड़ों की मूवी को भुलाकर परिवारिक सामाजिक व स्टोरी की डिमांड करते हैं ,क्योंकि आज के समय के लोग थियेटर के एडवांस होने समेत बहुत ही एडवांस हो चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को फिल्म के अंदर रोमांस, कॉमेडी के अलावा अन्य कंटेंट चाहिए, जिस पर वह आज काम कर रही हैं । तानिया बताया कि गुडियां पटोले फिल्म दो बहनों की कहानी है जिसमें सोनम बाजवा, गुरनाम भुल्लर रोल कर रहे हैं । उनका रोल सोनम बाजवा के साथ है और यह फिल्म कनाडा से आई दो बहनों की स्टोरी पर आधारित फिल्म है। लगन व लक्ष्य लेकर चलें तो कामयाबी जरूर मिलेगी तानिया ने कहा कि आज के समय समाज में लड़कियों को कुछ अलग नजरों से देखा जाता है। अगर माता पिता के सही संस्कार मिलेंगे तो हर बेटी हो या बेटा समाज में अपने नाम समेत माता पिता का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि बेटियों को समाज में अपने आप को कमजोर नही समझना चाहिए एक लगन व लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी तो मंजिल व कामयाबी आसानी से मिल जाती है।

    comedy show banner
    comedy show banner