Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोगा में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक के नीचे घुसी कार, एक की तड़प-तड़पकर मौत; दो घायल

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:46 AM (IST)

    पंजाब के मोगा जिले में बुग्गीपुरा चौक के पास एक कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक गौरव मेहरा और उसके दोस्त उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    मोगा सड़क हादसे में एक की मौत और दो घायल। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मोगा। पंजाब के मोगा जिले के बुग्गीपुरा चौक के निकट शनिवार की रात करीब तीन बजे एक कार ट्रक के नीचे घुस गई, जिससे कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें गौरव मेहरा नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि उसे दो अन्य साथी रितेश डोगरा और रवि कुमार सोनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए ये तीनों युवक अमृतसर के रहने वाले हैं। इस संबंध में थाना मैहना के सब इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि अमृतसर निवासी गौरव मेहरा अपने दोस्त रितेश डोगरा व रवि कुमार उर्फ सोनू के साथ उज्जैन (मध्यप्रदेश) से महाकाल के दर्शन कर अपनी कार से वापस अमृतसर लौट रहे थे कि बुग्गीपुरा चौक के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

    अचानक लगी टक्कर के कारण कार अनिंत्रित हो आगे जा रहे ट्रक के नीचे जा घुसी। इस हादसे में कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि ससूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को कार से बाहर निकाल कर मोगा के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

    यहां जांच के बाद डाक्टर ने गौरव मेहरा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी उसके दो दोस्तों रितेश डोगरा व रवि कुमार उर्फ सोनू को प्राथमिक उपचार देकर फरीदकोट रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना की जानकारी घायलों के स्वजन को दी दे गई है।