नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश; सात लोग गिरफ्तार
मोगा जिले के बाघापुराना में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। सरपंच पति जगसीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें अगवा कर नग्न वीडियो बनाया गया और 10 लाख रुपये की मांग की गई। बाद में 4 लाख में समझौता हुआ लेकिन पता चला कि समझौता कराने वाला भी गिरोह में शामिल है।
संवाद सूत्र, बाघापुराना। मोगा जिले के कस्बा बाघापुराना के गांव गुरुसर माड़ी रहने वाले एक व्यक्ति का नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर 4 लाख की राशि ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी बाघा पुराना दलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि गांव गुरुसर माड़ी की निवासी महिला सरपंच के पति जगसीर सिंह ने उनके पास शिकायत दर्ज करवाई कि कस्बा में एक ब्लेकमैलिंग करने का गिरोह चल रहा है।
जगसीर सिंह ने बताया कि प्रीत कौर नामक महिला ने उसको फोन करके कहा कि आप आम आदमी पार्टी के सरपंच है। उनका एक लड़ाई झगडै का केस चल रहा है आप उनका समझौता करवा दे। जगसीर सिंह मोगा किसी काम के लिए आया था। जहां वापिस के दौरान गांव गिल के पास से उसको कार सवारों की ओर से अगवा किया गया।
इसके बाद परवाना नगर में एक खाली सुनसान घर में ले आए जहां लाकर उसकी नग्न अवस्था में महिला के साथ वीडियो बना लिया गया इसके उपरांत उसे वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग किया जाने लगा और 10 लाख रुपए की राशि मांगी जाने लगी उसने अपनी पहचान वह गांव के निवासी मेजर सिंह को मौके पर बुलाया और समझौता करवाने की बात कही पूरे मामले का समझौता करवाने के लिए चार लाख रुपए में बातचीत हो गई।
बाद में मेजर सिंह उसको छुड़वाने समेत उसका मोटरसाईकिल ले आया। लेकिन बाद में पता चला कि मेजर सिंह पहले ही उक्त महिलाओं के साथ जुड़ा हुआ है।
डीएसपी बाघापुराना ने बताया कि शिकायत मिलने पर उन्होंने पूरा जाल बिछाया और कार्रवाई करते हुए गांव सिंगावाला के निकट से आरोपित राज रानी, ममता रानी, विजय कुमार, जॉन व मेजर सिंह समेत छह लोगों को काबू करके प्रीत कौर के अलावा तीन अन्यों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है।आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।