Punjab News: मोगा में खेलते बच्चों ने स्टार्ट किया ट्रैक्टर, चपेट में आने से मासूम की मौत
मोगा के गांव जलालाबाद पूर्वी में ट्रैक्टर से कुचलकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी जब पड़ोसियों के ट्रैक्टर को बच्चों ने स्टार्ट कर दिया। उधर लुधियाना के गांव टिब्बा में लुटेरों ने एक युवक के विरोध करने पर उसकी पीठ में सुआ घोंप दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, मोगा। गांव जलालाबाद पूर्वी में रविवार देर शाम घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सिविल अस्पताल में मौजूद बच्ची महकदीप के पिता जस्सा सिंह निवासी जलालाबाद पूर्वी ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं।
उनकी बेटी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। पड़ोस में रहने वाले लोग घर के बाहर ही ट्रैक्टर खड़ा कर देते हैं। अचानक खेलते कुछ बच्चों ने ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया, जिसकी चपेट में बच्ची आ गई।
लुधियाना में लुटेरों का विरोध किया तो पीठ में सुआ घोंप हुए फरार
उधर, पंजाब के लुधियाना के अंतर्गत गांव टिब्बा में रविवार रात साढ़े दस बजे दों लुटेरे युवक की पीठ में सुआ घोंप कर फरार हो गए। वह जिस दुकान से समान लेने गया था वही दुकानदार चमकौर सिंह ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया।
हालत गंभीर होने के चलते उसे सीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया। पीड़ित 30 वर्षीय प्रवेश साकेत निवासी गांव टिब्बा ने बताया कि वह घर से मार्केट सामान लेने गया था। गांव में ही दानामंडी के नजदीक दो लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए और मोबाइल छीनने लगा। उसने जब विरोध किया तो लुटेरे पीठ में सुआ मारकर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।