Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक हरजोत ने सद्दा सिंह वाला में विकास कार्य शुरू करवाए

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Mar 2021 09:43 PM (IST)

    हलका विधायक डा. हरजोत कमल ने गांव सद्दा सिंह वाला में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक हरजोत ने सद्दा सिंह वाला में विकास कार्य शुरू करवाए

    संवाद सहयोगी,मोगा

    हलका विधायक डा. हरजोत कमल ने गांव सद्दा सिंह वाला में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव वासियों को संबोधित करते कहा कि 14वें वित्त कमीशन के तहत आई ग्रांट से गांव की आठ गलियों में इंटरलाकिग टाइलों का काम मुकम्मल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान गांव वासियों ने विधायक से धर्मशाला बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्वर्ग आश्रम में कमरे की छत बदलने व नया शेड डालने के साथ-साथ गांव वासियों का के लिए 14 लाख की लागत से नए पार्क के निर्माण का आज नींव पत्थर रख दिया गया है तथा जल्द ही गांव वासी शहर वासियों की तरह बुनियादी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

    उन्होंने कहा कि उनको बेहद खुशी है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का गांवों को शहर जैसी सुविधाओं से लैस करने का सपना धीरे-धीरे पूरा हो रहा है तथा आने वाले समय में गांव के बाकी रहते कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

    इस मौके पर विधायक डा. हरजोत कमल ने सरकारी प्राइमरी स्कूल के

    बनने वाले दो कमरों का काम भी शुरू करवाया। इस दौरान मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजेन्द्रपाल सिंह गिल, वाइस चेयरमैन जगदीप सिंह सीरा लंडेके, सरपंच राकेश कुमार किट्टा, चेयरमैन दीशा बराड़, सरपंच राम सिंह सद्दा सिंह वाला, गुल्लू आहलूवालिया, हाकम सिंह, केवल सिंह, राजा सिंह, गुरतेज कौर, वीरपाल कौर, परविदर कौर आदि के अलावा एपीओ कर्मजीत कौर उपस्थित थीं। बगलामुखी मंदिर में करवाया संकीर्तन माता बगलामुखी मंदिर में शनिवार की सायं संकीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने पंडित नंदलाल आचार्य की अगुआई में माता के दरबार में पूजन किया।

    विशेष रूप में उपस्थित वार्ड 38 के पार्षद साहिल अरोड़ा ने माता के दरबार में हाजरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गायकों ने भजनों से भक्ति रस बिखेरा। पंडित नंद किशोर ने कहा कि माता बगलामुखी समस्त बाधाओं को दूर कर सुखशांति प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हमें नित प्रतिदिन माता की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का दौर फिर से बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए हमें सतर्क रहना होगा। सभी लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद साहिल अरोड़ा, अशोक कुमार ,पवन कुमार, सजन कुमार, माया देवी, कमला देवी के अलावा अन्य हाजिर थे