Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर केडर यूनियन ने किया जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी के दफ्तर का घेराव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 04:42 PM (IST)

    मास्टर केडर यूनियन पंजाब जिला इकाई मोगा द्वारा प्रदेश महासचिव बलजिदर धालीवाल की अगुवाई में जिला शिक्षा दफ्तर का घेराव किया गया।

    Hero Image
    मास्टर केडर यूनियन ने किया जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी के दफ्तर का घेराव

    संवाद सहयोगी, मोगा: मास्टर केडर यूनियन पंजाब जिला इकाई मोगा द्वारा प्रदेश महासचिव बलजिदर धालीवाल, जिला महासचिव जसवीर सिंह व मुख्य सलाहकार गुरइन्द्र सिंह की अगुवाई में जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी मोगा का सिमरनजीत कौर सरकारी मिडिल स्कूल धर्म सिंह वाला की बदली होने पर भी न भेजने पर उनके दफ्तर में घेराव किया गया। यूनियन के नेता जसप्रीत कौर, हरप्रीत सहगल, इन्द्रपाल सिंह, जसविदर शर्मा, शमशेर सिंह, चरणजीत सिंह आदि ने कहा कि अध्यापिका को बदली होने के बाद लगातार फारग करने के लिए सरकारी हाई स्कूल की मुख्य अध्यापिका अमनप्रीत कौर द्वारा मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है तथा पीड़ित अध्यापिका जब भी जिला शिक्षा अफसर को मिलती थीं तो उसको वायदे के अलावा कुछ नहीं मिलता था। पीड़ित अध्यापिका मानसिक तौर पर परेशान रहने लग गई तथा मानसिक परेशानी कारण एक बार स्कूल जाते समय एक्सीडेंट भी हुआ और गंभीर चोटें भी लगीं। मानसिक परेशानी का सामना करते हुए अध्यापिका ने मास्टर केडर यूनियन के समक्ष इंसाफ की गुहार लगाई। इस मौके पर बलजिदर धालीवाल, जसवीर सिंह, गुरइन्द्र सिंह ने पीड़िता अध्यापिका को इंसाफ दिलाने के लिए जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी मोगा को 31 मार्च को मिल कर अल्टीमेटम दिया कि अध्यापिका बदली पालिसी की सारी शर्ते पूरी करती हैं। अगर पीड़ित अध्यापिका को 4 अप्रैल दोपहर तक न भेजा गया तो जिला शिक्षा अफसर का घेराव किया जाएगा। 4 अप्रैल को दोपहर तक पीड़ित अध्यापकों को इंसाफ नहीं मिला तो फिर मास्टर केडर यूनियन द्वारा जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी मोगा का दोपहर के बाद घेराव किया गया तथा डीईओ सैेकेंडरी दफ्तर आगे जोरदार नारेबाजी की गई। इस उपरांत प्रभाव में आते जिला शिक्षा अफसर ने अध्यापिका को भेजने का पत्र जारी किया। इस उपरांत यूनियन ने धरना उठा लिया। इस मौके पर नीतू, राजवंत कौर, कर्मजीत कौर, अमनदीप सिंह, निर्मलजीत सिंह, गगनदीप सिंह, अरुण कुमार, सुखविदर कौर, अनीता रानी, हरप्रीत कौर, रशमी रानी, मनीषा नागपाल, विशाल शर्मा, सुभाष पलता, जसवीर कलसी,सुखविदर सिंह, निरवैर सिंह, कमलजीत कमल, तरुणप्रीत, हरप्रीत सिंह, गुरबाज सिंह, गुरदीप सिंह पीटर, अवतार समालसर आदि अध्यापक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें