जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी, इकरारनामा कर रजिस्ट्री से मुकर गए आरोपी; पुलिस ने दर्ज किया केस
मोगा के गांव किशनगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री न करके 1 करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुरचरण सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने उनसे जमीन का सौदा करके पैसे लिए लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई।

संवाद सहयोगी, मोगा। विधान सभा हल्का निहाल सिंह वाला के गांव किशनगढ़ में स्थित एक जमीन का इकरारनामा करके रजिस्ट्री न करवाकर 1 करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी की गई है। थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना निहाल सिंह वाला के सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने कहा कि गुरचरण सिंह निवासी गांव किशनगढ़ ने 06-05-25 को एसएसपी को दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि जगसीर सिंह निवासी गांव जलाल जिला बठिंडा के बेटे अनमोलप्रीत सिंह व इसकी बहन रंजीत कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी सिरसा ने अपनी जमीन कुल 50 कनाल 18 मरले दयालपुरा भाईका जिला बठिंडा का सौदा तय करके मोटर कनेक्शन आदि बदले 30 लाख 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से उसके साथ इकरारनामा व सौदा 12 अप्रैल 2024 को किया था।
जिस पर गगनदीप शर्मा निवासी भाई रूपा तथा दर्शन सिंह निवासी दयालपुरा भाईका ने गवाही दी थीं। अब तक कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपए हासिल करके उसके नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई तथा उसके साथ ठगी मारी गई है। जिस पर उन्होंने अपने साथ ठगी होते देख इसकी शिकायत एसएसपी मोगा को सौंपी।
एसएसपी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इसी जांच डीएसपी इनवेस्टीगेशन गुरचरण सिंह, गुरप्रीत सिंह से जांच करवाई गई। जांच दौरान शिकायतकर्ता गुरचरण सिंह की शिकायत सही पाए जाने पर जगसीर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह व उनकी बहन रंजीत कौर के खिलाफ थाना निहाल सिंह वाला में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।