खाटूधाम मंदिर में संकीर्तन, भक्तों ने किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ
। खाटूधाम मंदिर में जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल की ओर से श्री हनुमान चालीसा का पाठ व संकीर्तन का आयोजन किया गया।

संवाद सहयोगी, मोगा
खाटूधाम मंदिर में जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल की ओर से श्री हनुमान चालीसा का पाठ व संकीर्तन का आयोजन किया गया। बालाजी के दरबार में मंडल के समस्त सदस्यों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर भजन गायन किया।
संकीर्तन समागम में मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट रिशभ गर्ग व उपाध्यक्ष केशव बांसल ने बाला जी के दरबार ने ज्योति प्रज्वलित की। इसके उपरांत भजन गायक जय गोयल ने 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है', 'दुनिया चले न श्रीराम के बिना .. राम जी चलें ना हनुमान के बिना' भजन पेश कर अपनी हाजिरी लगवाई।
मंदिर के पुजारी पंडित जसमेर गोड़ ने कहा कि जिस तरह पिछला वर्ष कोरोना महामारी के बीच गुजरा है, नया वर्ष सबके लिए मंगलमय हो व कोरोना महामारी का खात्मा हो। यही कामना लेकर मंडल की ओर से संकीर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें हर पल परमात्मा के नाम का सिमरन करना चाहिए। परमात्मा के नाम में इतनी शक्ति है कि वह बड़े से बड़ा संकट भी टाल डाल देता है।
सचिव एडवोकेट जय गोयल ने कहा कि जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल की ओर से 15 नवंबर से प्रताप रोड पर सुबह पांच से सात बजे तक राहगीरों के लिए चाय का लंगर भी लगाया जा रहा है जो 21 फरवरी तक जारी रहेगा। संकीर्तन के समापन पर श्री हनुमान जी की आरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, दिनेश गर्ग, रमीकांत जैन , कृष्णा जैन, हनी गोयल, जतिदर पुरी, नितिन, दीपक गर्ग आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।