Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaswinder Bhalla का जबरा फैन, सिर्फ पांच घंटे में बनाया स्टैचू; मोगा के आर्टिस्ट ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

    कॉमेडी किंग जसविंदर सिंह भल्ला के निधन से पंजाब में शोक की लहर है। उनके एक प्रशंसक मंजीत सिंह ने उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी है। मंजीत सिंह ने अपने खेत में काम करते हुए भल्ला के निधन की खबर सुनी और तुरंत उनकी याद में मूर्ति बनाने का फैसला किया।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    Jaswinder Bhalla के फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि। सोशल मीडिया वीडियो से ली गई तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, मोगा। पंजाब के कॉमेडी किंग जसविंदर सिंह भल्ला सबको रुला कर अनंत यात्रा पर चले गए। जब तक वे जिंदा रहे लोगों को हंसाते रहे। सबको हंसाने वाले कुछ दिन पहले ही सबको रुला गए। उनके अंतिम संस्कार में कई नेता और अभिनेता फूट-फूट कर रोए। इस बीच उनके एक फैंस ने उन्हें ऐसी श्रद्धांजलि दी, जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था। उनकी इस अनोखी श्रद्धांजलि की हर तरफ तारीफ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा जिले के घल्ल कलां गांव के रहने वाले एक स्थानीय कलाकार ने जसविंदर सिंह भल्ला की स्मृति में मार्मिक श्रद्धांजलि अर्पित की। कलाकार मंजीत सिंह ने बताया कि जब वह अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी उन्हें सोशल मीडिया पर भल्ला के निधन की हृदयविदारक खबर मिली। इससे बेहद दुखी होकर, वह तुरंत घर लौट आए।

    जसविंदर भल्ला मेरे दिल के बेहद करीब

    ग्रेट हास्य कलाकार भल्ला को वे अपने दिल के बेहद करीब मानते थे। उनकी याद में मूर्ति बनाने का फैसला किया। मंजीत सिंह ने कहा कि मुझे यह मूर्ति बनाने में लगभग चार से पांच घंटे लगे। हम उनके कैसेट सुनते हुए बड़े हुए हैं और समय के साथ मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का भी अवसर मिला। वह न केवल एक महान कलाकार थे, बल्कि एक विनम्र इंसान भी थे, जिन्हें देश भर के लोग प्यार करते थे।

    65 साल की आयु में ली आखिरी सांस

    बता दें कि 22 अगस्त (शुक्रवार) को जसविंदर भल्ला ने आखिरी सांस ली। 65 वर्षीय जसविंदर भल्ला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली में हुआ। भल्ला कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में उनका रोल हास्य कलाकार के रूप में होता था।