जय मां चितपूर्णी सेवा मंडल ने लगाया भंडारा
। जय मां चितपूर्णी सेवा मंडल की ओर से बुधवार की सायं मां धुमावती के जन्मदिवस और अष्टमी के पावन अवसर पर श्री सनातन धर्म हरि मंदिर में कंजक पूजन किया गया

संवाद सहयोगी, मोगा
जय मां चितपूर्णी सेवा मंडल की ओर से बुधवार की सायं मां धुमावती के जन्मदिवस और अष्टमी के पावन अवसर पर श्री सनातन धर्म हरि मंदिर में कंजक पूजन किया गया। इसके बाद हलवे के प्रसाद का भंडारा लगाया गया।
सर्वप्रथम माता दुर्गा के दरबार में समूह सदस्यों ने विधिपूर्वक पूजन करके श्री दुर्गा चालीसा का पाठ किया। इसके उपरांत भजनों के जरिए महामाई का गुणगान किया। आरती के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस बाद मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया गया। मंडल के सेवादार नानक चोपड़ा, विक्की अरोड़ा, लक्की गिल, सोनू धवन ने समूह शहरवासियों को अष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सर्वमंगल की प्रार्थना की। इस अवसर पर नानक चोपड़ा, सोनू धवन, संतराम छाबड़ा, बिट्टा होंडा ,तरसेम कुमार प्रमोद जैन, राजीव गोयल, राजीव चोपड़ा, जीवन चोपड़ा, विशाल, विजय, साहिल, राकेश बांसल, आरूष चोपड़ा, नायरा चोपड़ा, अश्विनी गुप्ता, संजय मंगला, राजकुमार गाबा, कुलदीप, तीर्थ राम, सोनू आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।