Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएसएफ कालेज ने करवाई ई-गेम्स प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Jun 2021 09:57 PM (IST)

    आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी की ओर से ई-गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    आइएसएफ कालेज ने करवाई ई-गेम्स प्रतियोगिता

    संवाद सहयोगी,मोगा

    आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी की ओर से ई-गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के वाइस प्रिसिपल डा.आरके नारंग ने बताया कि ई-गेम्स के कोआर्डिनेटर अमनदीप सिंह की अगुआई में टीचर इंचार्ज एवं स्टूडेंट इंचार्ज को लगाया गया था। इसमें 560 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरैक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने विजेता विद्यार्थियों को उनकी जीत की सफलता पर बधाई दी। इस दौरान विजेता विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट व नकद राशि देकर सम्मानित करते हुए उनकी हौंसला आफजाई की गई।

    यह रहे विजेता

    लूडो प्रतियोगिता में 230 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें बीफार्म आठवें सेमेस्टर के यश शर्मा ने पहला स्थान, फार्म डी चौथे वर्ष की छात्रा हीनरेतिया बारो ने दूसरा स्थान तथा बीफार्म चौथे सेमस्टर के छात्र राहुल प्रसाद ने तीसरा स्थान हासिल किया।

    शतरंज में 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें डीफार्म द्वितीय वर्ष के साहिल अरोड़ा ने पहला, फार्मडी तृतीय वर्ष के राजेन्द्रा कुमार ने दूसरा स्थान तथा बीफार्म प्रथम वर्ष के छात्र अभिनंदन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में 76 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें फार्म डी के मोजाहिदल इस्लाम ने पहला स्थान, एमफार्म द्वितीय वर्ष फार्मास्यूटिक्स के विद्यार्थी ओम प्रकाश साहू ने दूसरा स्थान तथा बीफार्म छठे सेमेस्टर के हरविदर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

    बाल पूल मुकाबले में 76 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें बी फार्म छठे सेमेस्टर के शुभम शर्मा ने पहला स्थान, बीफार्म छठे सेमेस्टर के तरुण व अहसास ग्रोवर ने दूसरा स्थान तथा बीफार्म द्वितीय सेमेस्टर के इनायत मुस्ताख ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, अमंगस प्रतियोगिता में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें डीफार्म चौथे सेमेस्टर की रिया ने पहला स्थान, डीफार्म चौथे वर्ष के मिनराल ने दूसरा स्थान, डीफार्म चौथे वर्ष के निशांत ने तीसरा स्थान हासिल किया।

    फ्री फायर प्रतियोगिता में 84 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बीफार्म द्वितीय सेमेस्टर के प्रदीप कुमार ने पहला स्थान, बीफार्म द्वितीय सैमेस्टर के यशराज ने दूसरा स्थान तथा बी फार्म चौथे सेमेस्टर के सुमित किशना ने तीसरा स्थान हासिल किया।

    comedy show banner
    comedy show banner