मोगा में प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, फिर शव को कमरे में बंद कर घर में लगा दिया ताला; ऐसे हुआ खुलासा
मोगा के गांव पत्तो हीरा सिंहवाला में एक व्यक्ति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव कमरे में बंद मिला जिससे बदबू आने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

संवाद सहयोगी, मोगा। हलका निहाल सिंह वाला के गांव पत्तो हीरा सिंहवाला में रहने वाले एक व्यक्ति का पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर कत्ल किया था।
मृतक का बदबूदार शव शनिवार को सुबह कमरे से मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रेमी-प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। आरोपितों को पुलिस ने पांच दिन के बाद काबू किया है।
एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि गांव पत्तो हीरा सिंह निवासी जसविंदर कौर ने 03/04-जून की मध्य रात्रि अपने पति अमनदीप सिंह का अपने प्रेमी गुलजार सिंह उर्फ बिट्टू निवासी पीरखाना निहाल सिंह वाला बड़ा रंसीह रोड के साथ मिलकर कत्ल कर दिया।
इसके बाद अपने पति अमनदीप सिंह के शव को घर के एक कमरे में बंद कर दिया और घर को ताला लगा दिया और खुद अपने प्रेमी के साथ शहर निहाल सिंह वाला में रहने लगी।
मृतक अमनदीप सिंह के भाई हरदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह पुत्र मुंशा सिंह निवासी भरा पत्ती गांव पत्तो हीरा सिंह ने जसविंदर कौर पत्नी अमनदीप सिंह निवासी पत्तो हीरा सिंह, गुलजार सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र लछमन सिंह निवासी पीरखाना निहाल सिंह वाला नजदीक बड़ा रंसीह रोड के खिलाफ केस नंबर 101 तारीख 07.06.2025 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस थाना निहाल सिंह वाला में दर्ज करवाया।
आरोपितों को पांच दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।