Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में विदेश भेजने का झांसा देकर महिला से 7 लाख और पासपोर्ट ठगे, दो एजेंटों पर FIR

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 03:19 PM (IST)

    मोगा के गांव चुगावा में, थाना मैहना पुलिस ने दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन पर एक महिला को विदेश भेजने का वादा करके उसका पासपोर्ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    मोगा में विदेश भेजने का झांसा देकर महिला से 7 लाख और पासपोर्ट ठगे (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, मोगा। थाना मैहना की पुलिस द्वारा गांव चुगावा में एक महिला को विदेश भेजने का झांसा देकर पासपोर्ट, 7 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    थाना मैहना के सहायक थानेदार नाहर सिंह ने कहा कि हरविंदर सिंह निवासी गांव चुगावां ने एसएसपी को दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि पुनीत धीर निवासी गुरुहरसहाय व कुंवरजीत सिंह सेठी निवासी लुधियाना ने उसकी पत्नी सरबजीत कौर को विदेश भेजने का झांसा देकर उससे उसकी पत्नी का पासपोर्ट व 7 लाख रुपये हासिल कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस उपरांत आरोपियों द्वारा उक्त पासपोर्ट पर वीजे के जाली स्टीकर लगाकर फोटो उसको भेजी गई तथा उसके बाद आरोपितों की ओर से उसको आठ लाख रुपए देकर राजीनामा कर लिया गया था।

    राजीनामा के अनुसार जब आरोपितों ने कहा कि जब वह उसकी पत्नी का पासपोर्ट वापस कर देंगे तो उसको एक लाख रुपये वापस कर देंगे। लेकिन आारोपितों ने फर्जी स्टीकर व्हट्सप पर भेजकर तथा पासपोर्ट पर वीजे के जाली स्टीकर लगाकर धोखाधड़ी गई है।

    आरोपितों ने न तो उसकी पत्नी को विदेश भेजा और न ही सात लाख रुपए वापस लौटाए। जिस पर उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत जिला पुलिस प्रमुख मोगा को सौंप दी।

    एस.एस.पी. द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच डी.एस.पी. सिटी मोगा को सौंप दी। पुलिस द्वारा मामले की गई प्रारंभिक जांच के बाद हरविंदर सिंह की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट पुनीत धीर व कुंवरजीत सिंह सेठी के खिलाफ थाना मैहना में केस दर्ज कर लिया है।