दो सप्ताह से अधिक हो खांसी तो करवाएं जांच, हो सकती है टीबी : डा. सुरिंदर
सीनियर मेडिकल अफसर ढुडीके डा. सुरिदर सिंह की अगुवाई में विश्व टीबी उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संवाद सहयोगी, मोगा :
सिविल सर्जन मोगा डा. हितिदर कौर के निर्देशों पर सीनियर मेडिकल अफसर ढुडीके डा. सुरिदर सिंह की अगुवाई में सेहत ब्लाक ढुडीके में विश्व टीबी उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएचसी ढुडीके में मौजूद मरीजों व उनके रिश्तेदारों को संबोधित करते डा. सुरिदर सिंह ने कहा कि टीबी की बीमारी असाध्य नहीं है। इसका उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, रात को तरेलिया या बिना कारण वजन कम हो रहा है तो यह टीबी की बीमारी के प्रारंभिक लक्ष्ण हो सकते हैं।
ब्लाक एजुकेटर लखविदर सिंह ने कहा कि टीबी के लक्ष्ण होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में इसकी जांच करवानी चाहिए। सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच और उपचार मुफ्त किया जाता है। एक्स-रे से लेकर दवा तक के कोई पैसे नहीं लगते। उन्होंने कहा कि अब सरकारी अस्पताल में एमडीआर टीबी की जांच भी की जाती है। फार्मासिस्ट राजकुमार ने कहा कि टीबी के मरीजों को तंदरुस्त सेहत के लिए अच्छी खुराक रोजाना कसरत, योगा करना चाहिए। सरकार की ओर से टीबी के मरीजों को खुराक के लिए भी हर महीने वित्तीय सहायता दी जाती है। हेल्थ वैलनेस सेंटर रौली, तलवंडी भंगेरिया व बुध सिंह वाला में भी सेहत स्टाफ द्वारा आम लोगों को टीबी की बीमारी के लक्ष्णों और बचाव की जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।