सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन करने वाले 10 लोगों के चालान काटे
। पंजाब सरकार की हिदायतों पर तंबाकू निषेध सप्ताह मनाने की गतिविधियों का आयोजन जारी है।

संवाद सहयोगी,मोगा
पंजाब सरकार की हिदायतों पर तंबाकू निषेध सप्ताह मनाने की गतिविधियों का आयोजन जारी है। सिविल सर्जन डा. हितिदर कौर के आदेश पर स्कूलों और कालेजों में जागरूकता भाषण देकर युवा विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर हेल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा द्वारा अपनी टीम के साथ जागरूक किया गया। इस मौके पर लूंबा ने कहा कि जिले में सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम सिगरेट व अन्य तंबाकू का सेवन करने वाले 10 लोगों के चालान काटे गए तथा कोटपा एक्ट की अवहेलना करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देकर आगे से ऐसा न करने की हिदायतें जारी की गई। कोई भी दुकानदार खुल में सिगरेट नहीं बेच सकता, दुकानदार किसी ग्राहक को लाइटर व माचिस नहीं दे सकता, 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को दुकानदार तंबाकू उत्पाद नहीं बेच सकता। इस मौके पर हेल्थ सुपरवाइजर परमजीत सिंह, वरिदर सिंह उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।