Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनातन धर्म शिव मंदिर में पूजन कर हवन किया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jan 2021 09:54 PM (IST)

    प्राचीन श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में माता बगलामुखी का हवन यज्ञ किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सनातन धर्म शिव मंदिर में पूजन कर हवन किया

    संवाद सहयोगी, मोगा : प्राचीन श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में माता बगलामुखी का हवन यज्ञ किया गया। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने पंडित अरुण शुक्ला की अगुवाई में गणपति पूजन,नवग्रह पूजन व कलश पूजन किया। इस उपरांत माता बगुलामुखी का पूजन किया। हवन की अग्नि में सामग्री अर्पण कर महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की।वही सर्व भले की कामना भी की। यज्ञ की आरती की गई। इस दौरान पंडित अरुण शुक्ला ने बताया कि दस महाविद्याओं में से एक माता बगुलामुखी हैं, जिनकी पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं, बुरी नजर से छुटकारा प्राप्त होता है, कार्य में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है। उन्होंने कहा कि माता बगुलामुखी सभी दुखों, कष्टों, आपदाओं से रक्षा कर सुख समृद्धि व ऐश्वर्य देती है। उन्होंने कहा कि हम सबको माता बगुलामुखी का हवन यज्ञ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता बगुलामुखी की आराधना करने से जीवन में आने वाली विपदाओं से प्राणी की रक्षा कर माता मंगल प्रदान करती है। माता बगुलामुखी का मासिक हवन हर महीने होता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूजापाठ से घर में शांति रहती है तथा इंसान का मन खुश रहता है, बच्चों का भी अच्छे संस्कार मिलते हैं। इसलिए घर में हमेशा अच्छा माहौल रखना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवन यज्ञ में अशोक कुमार कानूनगो, वीरेंद्र सेठी, सुमन सेठी डाक्टर यश पाल,शीला रानी शर्मा ने भाग लेकर माता बगुलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पंडित अरुण शुक्ला,पंडित गगन शास्त्री कुनाल, सतबीर शर्मा, रिकू शुक्ला, युवराज शर्मा, विशाल शर्मा व अन्य उपस्थित थे।