Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में 66 यूनिट रक्त एकत्रित

    रूरल एनजीओ मोगा का संगठन शहीद भगत सिंह ब्लड डोनेशन सोसायटी झंडेवाला द्वारा पांचवां रक्तदान कैंप लगाया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 14 Jan 2022 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    शिविर में 66 यूनिट रक्त एकत्रित

    संवाद सहयोगी, मोगा : रूरल एनजीओ मोगा का संगठन शहीद भगत सिंह ब्लड डोनेशन सोसायटी झंडेवाला द्वारा पांचवां रक्तदान कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ डेरे के मुख्य सेवादार बाबा गोकुल शाह ने किया। इस कैंप में कुल 66 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर रूरल एनजीओ के चेयरमैन महेंद्रपाल लूंबा ने शहीद भगत सिंह ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर 18 से 65 वर्ष तक की उम्र का मनुष्य रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर महेंद्रपाल लूंबा, समाज सेवी गुरसेवक सिंह सन्यासी, हरभजन सिंह बहोना, सुखदेव सिंह बराड़ ने रक्तदानियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष बलजिदर सिंह ने कैंप में पहुंचकर रक्तदान करने वाले समूह रक्तदानियों का कैंप को कामयाब करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष जसविदर सिंह, सोसायटी अध्यक्ष बलजिदर सिंह, सुखवंत सिंह, जगदीप सिंह, अमन जौहल, रणधीर सिंह के अलावा नौजवान उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें