Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात लेकर पहुंचा दूल्हा... न दुल्हन मिली, न मैरेज पैलेस; दिन भर शहर में भटकते रहे बराती

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 09:02 PM (IST)

    मोगा में एक परिवार बारात लेकर अमृतसर से आया पर दुल्हन का परिवार गायब मिला। मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे की भाभी ने ये शादी तय कराई थी। दूल्हा और बारात दिन भर दुल्हन के परिवार को ढूंढते रहे। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें शादी के नाम पर धोखे हुए हैं।

    Hero Image
    मोगा में शादी के नाम पर हुआ धोखा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोगा। भाभी ने अपने देवर के लिए अपनी ममेरी बहन के लिए रिश्ता बताया तो परिवार ने न घर देखा न शहर सीधे अमृतसर के गांव सुल्तानविंडी से बारात लेकर पहुंच गये। मोगा पहुंचने पर उन्हें रिसीव करने वाला कोई नहीं मिला। दुल्हन व उसके परिवार के लोगों के फोन स्विच ऑफ हो चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार की किसी तरह अमृतसर रोड पर दुल्हन की फोटो लेकर ढूंढता हुआ वहां पहुंचा लेकिन गली नं.5 में किसी ने लड़की को सभी ने पहचानने से इनकार करते हुए बताया कि उन्होंने इस लड़की को कहीं देखा ही नहीं है।

    पूरे दिन तक बारात व दूल्हा मोगा की गलियों में दुल्हन को ढूंढता रहा, कोई सुराग नहीं मिला तो थाने जा पहुंचा शिकायत देने।  चार महीने पहले भी ऐसे ही एक युवती शादी के नाम पर युवक से पैसे ऐंठती रही, युवक बारात लेकर पटियाला से मोगा पहुंच गया, लेकिन उसे यहां न लड़की मिली न ही लड़की का परिवार।

    क्या है मामला

    दूल्हे की भाभी मनप्रीत कौर ने बताया कि उसके देवर के साथ जिस लड़की के साथ उसने रिश्ता कराया था वह उसके रिश्ते के मामा की बेटी है। लड़की का परिवार यूके में रहता है, लेकिन उसकी अपने रिश्ते के मामा की बेटी के साथ बात होती थी वह बताती थी कि वह मोगा में ही अमृतसर रोड स्थित गली नं.5 में रहती है।

    जब उसने रिश्ते के मामा की बेटी को अपने देवर का रिश्ता दिया तो शादी के लिए तैयार हो गई। शादी के लिए तैयार हो गई। इसके बाद घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। मनप्रीत का कहना है कि इसके बाद हर दिन शादी को लेकर बात होती थी। वह खुद मोगा 15-20 बाद मोगा आई थी, तब से मोगा काफी बदल चुका है, वह काफी मुश्किल से गली नं.5 तक पहुंच सकी थी। वहां के लोगों ने बताया कि उनकी गली में ये लड़की रहती ही नहीं है।

    क्या बोले दूल्हे के पिता

    जब दूल्हे के पिता सुखजीत सिंह से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे की शादी करवाने मोगा आए थे, लेकिन सुबह से ही भटक रहे हैं क्योंकि न तो लड़की का परिवार मिल रहा है और न ही उसका मोहल्ला। उन्होंने बताया कि लड़की की ओर से जो कार्ड छपवाए गए थे, उसमें शादी की जगह रायल पैलेस लोहारा चौक लिखा था, पैलेस में पता चला कि ये पैलेस इस तरह की किसी शादी के लिए बुक हुआ ही नहीं।

    छह महीने में दो बार हुए धोखे

    इससे पहले 6 दिसंबर 2024 को भी मोगा में ऐसा ही मामला सामने आया था। उस समय जालंधर जिले के गांव मड़ियाला का रहने वाला दूल्हू दुबई से शादी के लिए आया था। उसकी मनप्रीत कौर नाम की लड़की से सोशल मीडिया पर बातचीत हुई थी। लड़की ने शादी के लिए मोगा बुलाया था। बारात चलने तक वह फोन पर बात करती रही, मोगा में बारात पहुंची तो लड़की का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था।

    पूरी बारात सुबह से शाम तक मोगा में घूमती रही, बाद में पुलिस को लिखित शिकायत देकर बैरंग लौट गई थी। उस मामले में पुलिस अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। इसी साल 27 मार्च को दुल्हन हाथों में दूल्हे के नाम की मेहंदी लगाकर दुल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा पहुंचा ही नहीं।

    मोगा के थाना साउथ सिटी क्षेत्र की एक युवती की कस्बा बाघापुराना के इलाके के एक युवक के साथ मंगनी हुई थी। मंगनी के दौरान लड़के पक्ष की ओर से मिठाईयां व अन्य सामान भी उपहार के रूप मे दिया गया था।

    बिचोले की ओर से बुधवार को बरात लेकर आने की बात कही गई थी। लड़की पक्ष ने बारात के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली थी। थाना बन चुका था। लेकिन बारात नहीं पहुंची। इस मामले में भी लड़की पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दी थी लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई।

    comedy show banner