Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शबद गायन मुकाबले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 10:54 PM (IST)

    श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित शबद गायन मुकाबले करवाए गए

    Hero Image
    शबद गायन मुकाबले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    संवाद सहयोगी, मोगा : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित शबद गायन मुकाबले करवाए गए। यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा अफसर राजीव कुमार छाबड़ा व उप जिला शिक्षा अफसर राकेश मक्कड़ की अगुवाई में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोठी मल्लियां में शबद गायन मुकाबले आयोजित करवाए गए। प्रिसिपल सुनीत इन्द्र सिंह ने बताया कि इन शबद मुकाबलों में मोगा जिले के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। मुकाबलें में हरजीत कौर, जश्नदीप कौर, रजिया, नवजोत कौर, हरमनदीप कौर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन शिक्षाओं व शहीदी से संबंधित शब्द मुकाबलों में भाग लिया। उन्हेंने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से प्रेरण लेते हुए सच व धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान विजेता विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडी कालेज फार वुमेन मोगा में प्रतियोगिता का आयोजन एसडी कालेज फार वुमेन मोगा में डायेक्टर शिक्षा विभाग पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार संगीत विभाग ने यूथ वैल्फेयर विभाग के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला जन्मदिन को समर्पित काव्य उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने कविता उच्चारण का विषय श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और विचारधारा को लिया। कालेज प्रिसिपल डा. नीना अनेजा ने छात्राओं व संगीत विभाग के अध्यक्ष कुलवंत कौर के प्रयासों की सराहना की। यह प्रतियोगिता काव्य उच्चारण संगीत विभाग की ओर से आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नैनसी ने पहला, दीपिका ने दूसरा व प्रियंका ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका डा. पलविदर कौर, रमन बाला, डा. बलजीत कौर ने निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें