Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणपति बप्पा मोरया के गूंजे जयकारे

    मोगा के फिरोजपुर रोड स्थित आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोगा में गणेश चतुर्थी पर कॉलेज परिसर में स्थापित मंदिर में गणपति जी की मूर्ति की स्थापना की गई।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 02 Sep 2019 08:36 PM (IST)
    गणपति बप्पा मोरया के गूंजे जयकारे

    संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा के फिरोजपुर रोड स्थित आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोगा में गणेश चतुर्थी पर कॉलेज परिसर में स्थापित मंदिर में गणपति जी की मूर्ति की स्थापना की गई। सर्वप्रथम मंदिर में पुजारी पंडित राम चंद्र कौशिक के नेतृत्व में गणपति जी का विधि-विधान से पूजन करने उपरांत मूर्ति की स्थापना की गई। कॉलेज परिसर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। कॉलेज चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव जनेश गर्ग, डॉ. मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता, प्रिसिपल डॉ. आरके नारंग, कॉलेज के शिक्षकगण व छात्रगण गणपति जी के समक्ष नतमस्तक हुए। कॉलेज डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह व सांय मंगल मूर्ति विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की पूजा बड़ी श्रद्धा भाव से की जाएगी तथा सायं को कीर्तन मंडली व विद्यार्थियों की ओर से संकीर्तन किया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक संस्कारों एवं सामाजिक मूल्यों का जीवन में समावेश होना अत्यन्त आवश्यक है। गणपति के इस कार्यक्रम को सुचारु रूप व श्रद्धा से पूर्ण बनाने के लिए को-आर्डिनेटर प्रो. अमरजीत कौर, प्रो. रोहित भटिया, डी-फार्मेसी सातवें सैमेस्टर-के विद्यार्थी रघुनंदन, मुकेश, बी फार्म पांचवें सैमेस्टर के प्रणव बतरा, एम फार्म सेकेंड सैमेस्टर की छात्रा कार्तिक, एम.फार्म सेकेंड वर्ष के आशिमा ने योगदान डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें