Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब व नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत चार काबू

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    मोगा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत एक महिला समेत चार लोगों को अवैध शराब और नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लाहन अवैध शराब हेरोइन और प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। एसएसपी मोगा ने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की है।

    Hero Image
    अवैध शराब व नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत चार को गिरफ्तार किया गया है।

    संवाद सहयोगी, मोगा। जिला पुलिस की ओर से एसएसपी मोगा के आदेशों के तहत चलाए युद्ध नशों के विरूद्ध अभियान के दौरान अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थ बरामद करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को काबू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस नंबर एक:

    थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने कहा कि उन्होंने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर जसविंदर कौर निवासी बस्ती भाटेके गांव भोडीवाला के घर की तलाशी के दौरान वहां से एक ड्रम जिसमें 150 लीटर लाहन, एक भट्ठी, पतीला, सात बोतलें अवैध शराब बरामद की गई। आरोपित महिला के खिलाफ थाना धर्मकोट में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

    केस नंबर दो:

    थाना अजीतवाल की सहायक थानेदार वीर पाल कौर ने कहा कि उन्होंने गश्त के दौरान हरदीप सिंह उर्फ निक्का

    निवासी गांव चूहड़चक्क जिला मोगा की तलाशी के दौरान 25 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई। जिसके खिलाफ थाना अजीतवाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी गई है।

    केस नंबर तीन:

    थाना सिटी साउथ के थानेदार सतनाम सिंह ने कहा कि उन्होंने बुक्कन वाला रोड के निकट गुप्त सूचना के आधार पर जसविंदर सिंह निवासी गली नंबर-1 गुरु अर्जुन देव नगर को काबू करके तलाशी के दौरान 12 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसके खिलाफ थाना सिटी साउथ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी गई है।

    केस नंबर चार:

    थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार मनजिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव जलालाबाद पूर्वी के नजदीक सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव फतेहगढ़ कोरोटाना की तलाशी लेने पर 50 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई। जिसके खिलाफ थाना धर्मकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी गई है।

    पहचान रखी जाएगी गुप्त:

    एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि नशा मुक्ति के अलावा इसकी रोकथाम के लिए पहले से ही बड़े पैमाने पर गतिविधियां चलाई जा रही है। नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को उचित उपचार और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए पुनर्वास संस्थानों को भी मजबूत किया जा रहा है।

    इन व्यक्तियों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न रोजगार के अवसर और कौशल वृद्धि प्रदान की जाएगी, जिससे वे आजीविका कमाने में सक्षम होंगे। सरकार ने लोगों को नशों से संबंधित किसी भी जानकारी को साझा करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9779100200 भी जारी किया है।

    इस नंबर पर काल करने वालों की सभी पहचान गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए शुरू किए गए अभियान में पंचायतों का सहयोग लिया जाए। लोगों को यह संदेश दिया जाए कि वे निडर होकर नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें तथा उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।

    उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी परिवार का सदस्य नशे में फंसा है तो उसे सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में लाया जाए। सरकार उनके परिवार के सदस्य की जान बचाकर दौबारा स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्रदान करे।

    comedy show banner