Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, काबू किए गए 4 तस्कर

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:09 PM (IST)

    मोगा जिले की पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोटईसे खां और बधनी कलां में हुई अलग-अलग कार्रवाइयों में हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

    Hero Image
    मोगा में नशा तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन और हथियार बरामद। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मोगा। जिला पुलिस की ओर से अलग-अलग स्थानों पर नशा तस्करी करने के आरोप में चार लोगों को काबू करके केस दर्ज किया गया है।

    थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने कहा कि उन्होंने गश्त के दौरान हरमेश सिंह उर्फ मेशी निवासी दौलेवाला की तलाशी के दौरान 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

    वहीं, थाना कोटईसे खां के ही सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने दाना मंडी बलखंडी के नजदीक गश्त के दौरान दीपक निवासी जलालाबाद फिरोजपुर व मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी चीमा रोड कोटईसे खां को दाना मंडी बलखंडी के पास काबू करके 50 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल 30 बोर , 12 कारतूस बरामद किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा थाना बधनी कलां के एएसआई संतोख सिंह ने कहा कि उन्होंने दाना मंडी बधनी कलां में गश्त के दौरान जसवंत सिंह निवासी बधनी कलां की तलाशी लेने पर 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।