सुपर डीलक्स फ्लैट योजना लांच
मोगा इप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद बंसल ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सुपर डीलक्स फ्लैट योजना को जमीन पर उतार दिया है वहीं गरीबों को बेहद सस्ती दरों पर उनके सपनों का आशियाना बसाने की योजना भी तैयार कर ली है।
जागरण संवाददाता, मोगा
इप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद बंसल ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सुपर डीलक्स फ्लैट योजना को जमीन पर उतार दिया है, वहीं गरीबों को बेहद सस्ती दरों पर उनके सपनों का आशियाना बसाने की योजना भी तैयार कर ली है। केंद्र व राज्य सरकार मंजूरी देती हैं तो 400 से 500 गरीबों के सिर पर जल्द ही छत होगी।
चेयरमैन के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर लांच की गई सुपर डीलक्स फ्लैट योजना की जानकारी बंसल ने दी है। योजना के अनुसार इंप्रूवमेंट ट्रस्ट परिसर में खाली पड़े मैदान में 5200 यार्ड में 40 सुपर डीलक्स फ्लैट चार ब्लॉक में तैयार किए जाएंगे, ये फ्लैट 38.90 लाख रुपये में लोगों को उपलब्ध होंगे। जिसमें 24 घंटे पानी सप्लाई, सीवरेज, एलईडी लाइटें, भूकंप रोधी सिस्टम, सिगल एंट्री एक्जिट प्वांइट व सिक्योरिटी की व्यवस्था होगी।
इसके साथ ही ट्रस्ट ने गरीबों को कौड़ियों के भाव में उनका आशियाना बसाने की योजना को भी मंजूरी के लिए सरकार को भेज दी है। इस योजना में केंद्र सरकार शहरी आवास योजना के तहत गरीबों को डेढ़ लाख रुपये दे रही है। बंसल का कहना है कि लगभग इतनी ही राशि का बैंक से लोन कराकर लगभग तीन से चार लाख रुपये में गरीबों को फ्लैट बनाकर ट्रस्ट उन्हें सौंप देगा।
उधर, वर्षो से खस्ताहाल पड़ी लाल बहादुर शास्त्री कांप्लेक्स में पार्किंग को 23.80 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिग टाइल्स व फैंसी लाइटें लगाकर आकर्षक बनाया गया है। अब पार्किंग के किनारे पौधे लगाए जा रहे हैं।
थाना सिटी-1 के पीछे अस्थायी रूप से 25 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से पार्किंग ठेका दे दिया है, जिससे ट्रस्ट की आय शुरू हो गई है।
उधर, शहर के सभी पार्कों में जिम उपकरण स्थापित किए जाएंगे, ताकि पार्क में लोग मॉर्निग व इवनिग वॉक के साथ जिम उपकरणों का भी उपयोग नि:शुल्क कर पाएं। बस स्टैंड के सामने पुल के नीचे वाले स्थान का इंप्रूवमेंट ट्रस्ट सुंदरीकरण कराएगी, वहां एक हरी पट्टिका विकसित कर फूलवाले पौधे लगाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।