Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघापुराना, निहाल सिंह वाला में फायर बिग्रेड हो स्थापित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 04:04 PM (IST)

    स्थानीय नेचर पार्क में भारतीय किसान यूनियन कादियां की बैठक निर्मल सिंह मानूके की अध्यक्षता में हुई।

    Hero Image
    बाघापुराना, निहाल सिंह वाला में फायर बिग्रेड हो स्थापित

    संवाद सहयोगी, मोगा: स्थानीय नेचर पार्क में भारतीय किसान यूनियन कादियां की बैठक निर्मल सिंह मानूके की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में गुलजार सिंह घलकलां जिला महासचिव, गुरबचन सिंह चन्नूवाला जिला वित्त सचिव ने संयुक्त तौर पर बैठक की कार्यवाही चलाई। इस मौके पर इकबाल सिंह गलोटी जिला उपाध्यक्ष, जसवीर सिंह मंदर, गुरमेल सिंह डरोली, जसवंत सिंह पंडोरी जिला उपाध्यक्ष, रशपाल सिंह पटवारी कपूरे, कुलवंत सिंह मानूके, सुरजीत सिंह फतेहगढ़ कोरोटाना, अतर सिंह सोनू, सुखपाल सिंह, दविदरजीत सिंह जी.टी.बी.गढ़, तरसेम सिंह आर.ए. जिला प्रमुख सलाहकार, मुकंद कंवल बाघापुराना आदि किसान नेताओं ने संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक को संबोधित करते मानूके ने कहा कि गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है। इसलिए आगजनी के डर के कारण बिजली की स्पार्किंग के विशेष तौर पर कमजोर जोड़ तथा जहां भी कोई भी कमी लगती है उसका तुरंत निरीक्षण रिपेयर किया जाए। जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि किसी भी आगजनी के डर के तहत फायर बिग्रेड की गाड़ियों को अस्थाई तौर पर बाघापुराना व निहाल सिंह वाला में स्थापित किया जाए। मोगा के डीसी से भी यह मांग की गई कि को-आपरेटिव सोसायटी को आदेश जारी किया जाए कि हर समय ट्रैक्टर, कलटीवेटर डालर तैयार रखे जाएं। किसानों से अपील की गई कि ट्रांसफार्मर के नीचे से गेहूं काटकर सफाई रखी जाए। इस अवसर पर जिला प्रैस सचिव गुरमीत सिंह संधुयाना, हरजीत सिंह मनावां, दर्शन सिंह रौली, रमनदीप सिंह रिपी, प्रदट सिंह, मेजर सिंह घोलियां, कुलजिदर सिंह, बूटा सिंह, गुरजंट सिंह, बलवंत सिंह, बलवीर सिंह, जसविदर सिंह, दर्शन सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।