Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moga Crime: मोगा में किसान की बेरहमी से हत्‍या, आरोपित ने तेजधार हथियार से किए कई वार; शव को खेत में छोड़ मौके से हुआ फरार

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 12:30 PM (IST)

    मोगा में किसान की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। 63 साल का किसान जिस साइकिल से खेत में गया था वह शव के पास से गायब है। हालांकि मृतक की जेब में रखा कैश जेब में रखा मिला। किसान को किसी तेज धारदार हथियार से बुरी तरह काटा गया है। मृतक किसान रविवार की रात को दस बजे सामान्य दिनों की तरह खेत पर देखभाल के लिए पहुंचा था।

    Hero Image
    आरोपित ने तेजधार हथियार से किए कई वार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोगा। Moga Crime News: खेत में सामान्य दिनों की तरह रविवार की रात को गए एक किसान का शव पड़ा मिला। 63 साल का किसान जिस साइकिल से खेत में गया था वह शव के पास से गायब है। हालांकि मृतक की जेब में रखा कैश जेब में रखा मिला। किसान को किसी तेज धारदार हथियार से बुरी तरह काटा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत पर देखभाल करने पहुंचा था किसान

    जानकारी के अनुसार थाना धर्मकोट क्षेत्र के गांव भिंडरकलां निवासी 63 साल के रंजीत सिंह पुत्र जागीर सिंह रविवार की रात को दस बजे सामान्य दिनों की तरह खेत पर देखभाल के लिए पहुंचा था। आधा घंटे तक वापस नहीं लौटा तो परिजन खेत में पहुंचे, वहां रंजीत सिंह का शव पड़ा मिला था। उसे किसी धारदार हथियार से बेरहमी से काटा गया था।

    यह भी पढ़ें: Moga News: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बंबीहा गैंग के तीन शूटर दबोचे, तीन पिस्तौल बरामद; पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

    किसान के पास से साइकिल गायब

    रंजीत सिंह अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता था, लेकिन उसकी साइकिल गायब थी। सूचना मिलने पर थाना धर्मकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस प्रारंभिक जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि हत्या करने वाले चोर, लुटेरे हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Moga News: फूड सेफ्टी विभाग ने पतीसा भंडार फैक्ट्री में की छापेमारी, 1647 किलो मिठाई की सीज; जांच के लिए भेजे चार सैंपल