Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को बताया पेड़ों की पत्तियों का महत्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Oct 2019 05:40 PM (IST)

    द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) में विशेष इवेंट में बच्चों को बताया गया कि पेड़ों में पत्तियों का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है यही पत्तियां पौधों के लिए भोजन बनाने का काम करती हैं और पेड़ के अंदर का अतिरिक्त पानी भाप के रूप में आसमान में पहुंचाने का काम करती हैं जो बाद में बादल बनकर बरसते हैं।

    बच्चों को बताया पेड़ों की पत्तियों का महत्व

    संवाद सहयोगी, मोगा : द लर्निंग फील्ड ए ग्लोबल स्कूल (टीएलएफ) में विशेष इवेंट में बच्चों को बताया गया कि पेड़ों में पत्तियों का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है, यही पत्तियां पौधों के लिए भोजन बनाने का काम करती हैं और पेड़ के अंदर का अतिरिक्त पानी भाप के रूप में आसमान में पहुंचाने का काम करती हैं जो बाद में बादल बनकर बरसते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यापक हरदीप कटारिया ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार से पेड़ों की पत्तियों में अंतर होते हैं, उन पत्तियों के अंतर के कारण ही हम पहचान लेते हैं यह पत्तियां किस पेड़ की हैं? उनकी बनावट उनके रंग और प्रकार के आधार पर आसानी से पत्तियों को पहचाना जा सकता है।

    अध्यापक हरदीप कटारिया ने बताया कि पत्तियों में हरे रंग के रूप में क्लोरोफिल होता है। यही क्लोरोफिल सूरज से प्रकाश ग्रहण करता है और उसी सूरज के प्रकाश से क्लोरोफिल फोटोसिथेसिस प्रोसेस के माध्यम से पेड़ के लिए भोजन बनाने का काम करता है। इन्हीं पत्तियों के किनारों पर छोटे-छोटे पोर्स होते हैं इन्हीं पोर्स के माध्यम से जड़ों द्वारा ग्रहण किए जाने वाला जमीन का अतिरिक्त पानी भाप बनकर आसमान में उड़ जाता है जो बाद में बादल बनकर बरसात का रुप ले लेते हैं। अध्यापक कटारिया ने इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बोर्ड के माध्यम से छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स के माध्यम से बच्चों को बड़ी बारीकी से समझाया। स्कूल के चेयरमैन इंजी जनेश गर्ग, प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने इस ज्ञानवर्धक इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी।