पार्षद गुड्डू, साहिल, पायल, कुसुम व रीमा सम्मानित
कश्मीरी पार्क यंगमैन वेलफेयर क्लब ने महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के नंबर 42 से निर्वाचित पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू साहिल अरो ...और पढ़ें

जासं, मोगा : कश्मीरी पार्क यंगमैन वेलफेयर क्लब ने महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के नंबर 42 से निर्वाचित पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू, साहिल अरोड़ा, कुसम बाली, पायल गर्ग, रीमा सूद को सम्मनित किया।
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन राणा सूद, प्रधान एडवोकेट जगदीश बावा ने कहा कि वे निर्वाचित पार्षदों से उम्मीद करते हैं कि कश्मीरी पार्क शहर का सबसे बड़ा पार्क है। यहां हर दिन सुबह शाम कई हजार लोग आते हैं, लेकिन पार्क जिस हालत में है, उसके सुधार की बहुत जरूरत है। यंगमैन वेलफेयर क्लब पार्षदों को हर तरह से सहयोग करेगा, लेकिन निगम में निर्वाचित पार्षदों को अपनी आवाज लगातार बुलंद करनी पड़ेगी, तभी शहर के इस पार्क को बेहतर बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सात एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क के कुछ हिस्से की संभाल की जिम्मेदारी नेस्ले इंडिया ने ली है। उनके तीन चार मुलाजिम भी आते हैं, लेकिन पूरे पार्क की संभाल उनके बस की बात नहीं है, जिसमें ज्यादा मेन पावर की जरूरत होगी।
इस मौके पर निर्वाचित पार्षद गौरव गुड्डू ने भरोसा किया कि पार्क की बेहतरी के लिए नगर निगम के स्तर पर जो भी संभव योजनाओं होंगी, उन्हें वे 100 प्रतिशत कश्मीरी पार्क में लागू कराने का प्रयास करेंगे, उनकी अपनी भी एनजीओ है जो निरंतर शहर की बेहतरी के लिए काम कर रही है वे खुद उसमें श्रमदान करते हैं, ये संस्था पूरी तरह से कश्मीरी पार्क की बेहतरी के लिए काम करेगी। उन्होंने अपने स्वागत के लिए कश्मीरी पार्क यंगमैन वेलफेयर क्लब का धन्यवाद किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।