डस्टबिन व थैले बांटकर दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता मुहिम के तहत समाजसेवी परवीन मक्कड़ ने वार्ड 24 में लोगो को डस्टबिन व कपड़े के थैले वितरित किए। इस दौरान उन्होंने मोहल्ले में घर-घर जाकर कपड़े के 350 थैले व 350 डस्टबिन वितरित किए।
संवाद सहयोगी, मोगा : स्वच्छता मुहिम के तहत समाजसेवी परवीन मक्कड़ ने वार्ड 24 में लोगो को डस्टबिन व कपड़े के थैले वितरित किए। इस दौरान उन्होंने मोहल्ले में घर-घर जाकर कपड़े के 350 थैले व 350 डस्टबिन वितरित किए।
उन्होंने कहा कि हमे घर का कूड़ा डस्टबिन में डाल कर रखना चाहिए। प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल न करे। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए ताकि हम बीमारियों से बच सके। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के लिफाफों का इस्तेमाल नही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर का कूड़ा डस्टबिन में डालना चाहिए। बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ में लेकर जाए। इस अवसर पर कुलविदर कौर, राज कौर, प्रवीन मक्कड़, राज कुमार, प्रेम चक्की वाला, वरिदर सिंह, जग्गा, मुख्त्यार सिंह, परमजीत कौर, बलजिदर सिंह, सोनू बस्सी, भावना, नवी, बब्बू के अलावा अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।