देवीदास ट्रस्ट ने वितरित किया जरूरतमंद परिवारों को राशन
देवीदास केवल कृष्ण ट्रस्ट में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस तहत समाज सेवी इंदु पूरी की अगुवाई में 11 •ारूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।

संवाद सहयोगी, मोगा : देवीदास केवल कृष्ण ट्रस्ट में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस तहत समाज सेवी इंदु पूरी की अगुवाई में 11 •ारूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।
इंदु पुरी ने कहा कि •ारूरतमंद व्यक्तियों की जरूरत को पूरा करना हम सबका फर्ज है। ऐसे कार्यो में हम सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा हर महीने •ारूरतमंद परिवारों को घर के लिए राशन दिया जाता है। उनके बच्चों की शिक्षा में सहायता की जाती है। यदि किसी •ारूरतमंद परिवार को राशन की जरूरत है वह ट्रस्ट के आचार्य सुनील शास्त्री से संपर्क कर सकता है। इस दौरान सुनील शास्त्री ने कहा कि धार्मिक कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि संस्थान में हर रविवार व वीरवार को आध्यात्मिक सत्संग किया जाता है जिसमें हम सबको पहुंचकर इस सत्संग का लाभ लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।