Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सात व आठ को दाना मंडी मोगा रहेगी बंद : लाली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2020 06:59 AM (IST)

    मोगा आढ़ती एसोसिएशन ने किसानों का समर्थन करने के लिए दो बसों में दिल्ली जाने का फैसला लिया है। यह फैसला नई दाना मंडी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में अध्यक्ष रणबीर सिंह लाली की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि सात व आठ दिसंबर को दाना मंडी बंद रखी जाएगी।

    Hero Image
    सात व आठ को दाना मंडी मोगा रहेगी बंद : लाली

    संवाद सहयोगी, मोगा

    आढ़ती एसोसिएशन ने किसानों का समर्थन करने के लिए दो बसों में दिल्ली जाने का फैसला लिया है। यह फैसला नई दाना मंडी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में अध्यक्ष रणबीर सिंह लाली की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि सात व आठ दिसंबर को दाना मंडी बंद रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में रणबीर सिंह लाली ने कहा कि सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि केंद्र सरकार के कृषि सुधार बिलों के विरोध में धरना दे रहे किसानों के समर्थन में वे सात दिसंबर को दिल्ली जाएंगे और किसानों का समर्थन करेंगे।

    एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि मोगा से आढ़तियों का जत्था दो बसों के माध्यम से सोमवार को दिल्ली जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून बनाकर किसानों को बेवजह परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के संघर्ष में आढ़ती वर्ग उनके साथ खड़ा है।

    इस मौके पर सचिव दीपक तायल ने कहा कि यह कानून किसान विरोधी ही नहीं, बल्कि पंजाब विरोधी भी साबित होगा। जिससे हर वर्ग प्रभावित होगा तथा प्रदेश का सारा आर्थिक ढांचा भी तबाह हो जाएगा। पंजाब का सारा आर्थिक ढांचा ही खेती पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान सारे देश के लोगों का पेट भरता है तथा भारत को अनाज पक्ष से आत्मनिर्भर बनाता है। उन्होंने मांग की हे कि केंद्र सरकार इस बारे में तीनों कृषि सुधार कानून वापस ले। पुरानी नीति से ही एमएसपी सिस्टम मंडीकरण सिस्टम से ही जारी रखना चाहिए।

    इस मौके पर अध्यक्ष लाली व तायल ने कहा कि मोगा की दान मंडी सोमवार व मंगलवार को बंद रहेगी। इस मौके पर कैशियर अशोक बांसल, उपाध्यक्ष राम निवास गर्ग, नायब सिंह, हरिदर सिंह टिकू, अमरजीत अग्रवाल, प्रमोद कुमार, कशिश बांसल, राजकुमार, मनीष कुमार, दीपइंद्र शर्मा, शुभम तायल, ब् बलजिदर सिंह, दलजीत सिंह, गुरदेव सिंह, जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।