Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरोना से बचना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं: सिविल सर्जन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 10:09 PM (IST)

    । वर्षा के मौसम में जहां डेंगू व मलेरिया के केस बढ़ जाते हैं वहीं मौजूदा समय में जिले में कोरोना का ग्राफ भी बढ़ने लगना है।

    Hero Image
    कोरोना से बचना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं: सिविल सर्जन

    संवाद सहयोगी,मोगा

    वर्षा के मौसम में जहां डेंगू व मलेरिया के केस बढ़ जाते हैं, वहीं मौजूदा समय में जिले में कोरोना का ग्राफ भी बढ़ने लगना है। जिला सहित राज्य में कोरोना के केसों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। ये खतरे का संकेत है और सभी को सचेत रहने की जरूरत है। सेहत विभाग के स्टाफ को चाहिए कि लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करे। वहीं, लोगों को चाहिए कि वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात शनिवार को सिविल अस्पताल के फ्लू कार्नर का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन डा.सतिदर पाल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को सतर्क रहना चाहिए और हिदायतों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना के मामलों के बावजूद लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं जो चिता का विषय है। उन्होंने कहा कि सावन का महीना शुरू हो चुका है और बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। लेकिन ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। लोग शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं कर रहे, ये ठीक नहीं है।

    सिविल सर्जन डा.सतिदर पाल सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिस प्रकार से आम लोगों ने प्रशासन को सहयोग किया था, ठीक उसी प्रकार जिले के लोग संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं। कोरोना से बचाव के लिए टीका ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नियमित मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ से बचें। साथ ही समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं व दूसरों को भी प्रेरित करें। इसके साथ अस्पतालों में आने वाले लोगों को सेहत विभाग का स्टाफ जागरूक करे ताकि मिलजुल कर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।

    ---

    राजू