किशोरों से मारपीट करने वाले एएसआइ को कौंसिल भेजेगी नोटिस
। ट्यूशन से लौट रहे स्कूटी सवार दो किशोरों को पीटने के मामले का बाल भलाई कौंसिल ने स्वत संज्ञान लिया है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता.मोगा
ट्यूशन से लौट रहे स्कूटी सवार दो किशोरों को पीटने के मामले का बाल भलाई कौंसिल ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस संबंध में कौंसिल सोमवार को आरोपित एएसआइ को कारण बताओ नोटिस भेजेगी।
कौंसिल की अध्यक्ष वरिदर कौर का कहना है कि अगर पीड़ित किशोरों के परिवार के सदस्य इस मामले में शिकायत नहीं करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि एएसआइ का अपराध खत्म हो गया है। उधर पुलिस ने भी पीडि़त परिवार के रवैये को देखते हुए एएसआइ को भीड़ के चंगुल से निकालकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। भीड़ का आरोप था कि मारपीट करने वाला एएसआइ नशे में धुत था। सिविल अस्पताल में एएसआइ का मेडिकल करवाने पर वह नशे में नहीं था। इसके बाद ये और भी ज्यादा चिता का है कि एएसआइ ने पूरे होशोहवास में किशोरों के साथ मारपीट की। क्या है मामला
जवाहर नगर निवासी 15 साल का समर पुत्र शराफत खान अपने दोस्त काव्य पुत्र पब्बी के साथ ट्यूशन पढ़कर अंडरब्रिज से मेन बाजार में श्याम लाल थापर चौक पर पहुंचा तो वहां पुलिस की ओर से रखे गए वालंटियर भोला ने स्कूटी पीछे से खींची। इस पर दोनों किशोर स्कूटी से गिर पड़े। किशोरों ने दोबारा स्कूटी उठाकर स्टार्ट करने की कोशिश की तो ट्रैफिक पुलिस का एएसआइ जगतार सिंह ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया। किशोरों को पीटते देख राहगीर व दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने एएसआइ का विरोध करना शुरू कर दिया। एएसआइ जिस तरह बेरहमी से मारपीट कर रहा था, उससे भीड़ का आक्रोश बढ़ गया। अगर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे न लगे होते तो एएसआइ के साथ भीड़ मारपीट कर सकती थी। यही वजह है कि जब सूचना मिलने के बाद डीएसपी सिटी बरजिदर सिंह, थाना सिटी-1 के एसएचओ इंस्पेक्टर जसंवत सिंह मय पुलिस बल के पहुंचे तो भीड़ से एएसआइ को छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट गए थे। पुलिस को अपने साथी को वहां से निकालने में आधा घंटा लग गया।
किशोरों को चोटें आने पर स्वजनों ने उन्हें रेलवे रोड स्थित शामलाल गर्ग हास्पिटल में भर्ती कराया जहां डा.सीमांत गर्ग व उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। पीड़ित किशोरों के स्वजनों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
रविवार को इस मामले का बाल भलाई कौंसिल की चेयरपर्सन वरिदर कौर ने स्वत: संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि किशोरों के साथ इस प्रकार से मारपीट बेहद गंभीर मामला है। सोमवार को इस मामले में आरोपित एएसआई को नोटिस जारी किया जाएगा।
इस मामले में डीएसपी ट्रैफिक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि भोला पुलिस की ओर से सेवा के लिए रखा गया है, लेकिन जो घटना एक दिन पहले हुई है वह बेहद चिताजनक है, इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। एएसआइ के मेडिकल के मामले में डीएसपी का कहना है कि रिपोर्ट में नशे के सेवन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।