बाबा सरवन दास पिगलवाड़ा गोशाला में मनाया गोपाष्टमी पर्व
। स्थानीय जीरा रोड स्थित बाबा सरवन दास पिगलवाड़ा गोसेवा समिति की तरफ से गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में संकीर्तन करवाया गया।

संवाद सहयोगी, मोगा
स्थानीय जीरा रोड स्थित बाबा सरवन दास पिगलवाड़ा गोसेवा समिति की तरफ से गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में संकीर्तन करवाया गया। सर्वप्रथम गोशाला के सेवादारों ने गोशाला में बने बाबा सरवन दास के मंदिर में नवग्रह पूजन और हवन-यज्ञ किया।
इसके उपरांत गोवंश को गुड़ व हरा चारा डालने की सेवा की गई। गायक हर्ष शर्मा वआशीष चोपड़ा ने मेरा छोटा सा संसार हरि आ जाओ एक बार, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल भजन पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गोशाला में पहुंची नगर निगम की पार्षद व एफएंडसीसी कमेटी सदस्य पायल गर्ग और गौरव गर्ग ने भी गोसेवा कर गोमाता का आशीर्वाद लिया। सेवादार दर्शन गर्ग, संतोष शाही ने कहा कि बाबा सरवन दास के आशीर्वाद से गोशाला में बीमार गोवंश के इलाज हेतु चिकित्सा केंद्र भी बनाया गया है। संतोष शाही ने कहा कि जो मनुष्य गोमाता की सेवा करता है वह संपूर्ण सांसारिक सुखों को प्राप्त करता है। गोसेवा से सभी तीर्थों का पुण्य प्राप्त होता है। गोशाला के सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पार्षद पायल गर्ग, गौरव गर्ग, कुलदीप सिंह, विजय शाही, दीपक गर्ग, रमीकांत जैन, कुलदीप गर्ग, जगमेल सिंह, तेजप्रतीप सिंह, अशवनी गुप्ता, रजिदर बहल, ओम प्रकाश चावला आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।