Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुनिया के बाजार में पहचान के लिए प्रमाणीकरण व पेटेंट अहम : नेहा गोयल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 05:15 PM (IST)

    । मुंबई की कंपनी यूनीपैटर्ड की संस्थापक डायरेक्टर नेहा गोयल ने आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में इन्ट्रेक्चुअल प्रापर्टी राइट (आइपीआर) विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया।

    Hero Image
    दुनिया के बाजार में पहचान के लिए प्रमाणीकरण व पेटेंट अहम : नेहा गोयल

    संवाद सहयोगी,मोगा

    अपने उत्पादों का प्रमाणीकरण के बाद तकनीक पेटेंट कराने के क्षेत्र में सलाहकार के रूप में काम कर रही मुंबई की कंपनी यूनीपैटर्ड की संस्थापक डायरेक्टर नेहा गोयल ने आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में इन्ट्रेक्चुअल प्रापर्टी राइट (आइपीआर) विषय पर आयोजित वेबिनार में संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रोफेशनल्स के पास बौद्धिक क्षमता व तकनीक की कमी नहीं है लेकिन दुनिया के बाजार में खुद को साबित करने के लिए पेटेंट व प्रमाणीकरण का काफी ज्यादा उपयोग है, इसी के बल पर यहां के लोग दुनिया के बाजार में अपने उत्पाद को पहचान दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) की ओर से आयोजित वेबिनार में वे मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रही थीं।

    आइक्यूएसी के कोआर्डीनेटर एवं वेबिनार के मोडीरेटर डा.सिद्धार्थ मेहन ने बताया कि यह वेबिनार भारत में पेटेंट की उपयोगिता विषय पर था। जानी मानी सलाहकार नेहा गोयल ने अपने उत्पाद के पेमेंट के बल पर कैसे दुनिया के बाजार में दूसरी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए खुद को आगे ले जा सकते हैं, इसके हर तकनीकी पहलू पर विस्तार वे जानकारी दी। वेबिनार में कालेज के फार्मेसी के विद्यार्थी व स्टाफ शामिल हुआ।

    उन्होंने पूरे देश में लोगों में पेटेंट की उपयोगिता, नियम व इसको करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, फीस आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान नेहा गोयल से छात्रों एवं शिक्षकों ने कई सवाल पूछे। जिनका बहुत ही सरल एवं तकनीकी रूप से उन्होंने जबाव दिया। वेबिनार के सफल आयोजन के लिए संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी.जनेश गर्ग, डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग एवं समूह फैकल्टी स्टाफ ने शुभकामनाएं दी।