Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनदहाड़े हथियारों के बल पर इंडसइंद बैंक लूटने की कोशिश

    । गांव दारापुर में इंडसइंड बैंक शाखा को मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने लूटने का प्रयास किया लेकिन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की तत्परता से लूट होने से बच गई।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2022 10:39 PM (IST)
    Hero Image
    दिनदहाड़े हथियारों के बल पर इंडसइंद बैंक लूटने की कोशिश

    जागरण संवाददाता.मोगा

    गांव दारापुर में इंडसइंड बैंक शाखा को मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने लूटने का प्रयास किया, लेकिन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की तत्परता से लूट होने से बच गई। तीनों लुटेरे मुंह ढककर बैंक के अंदर प्रवेश करना चाहते थे। गार्ड ने उन्हें मुंह खोलने का कहा तो वे उसके साथ ही हाथापाई करने लगे, एक युवक ने गार्ड के हाथ पर तलवार से वार कर उसे घायल कर दिया, साथ ही उसकी राइफल छीनने का प्रयास किया, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने एक हाथ में तलवार लगने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी, उसने अपनी राइफल से हवाई फायरिग कर दी, फायरिग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए, जिससे लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। तीनों लुटेरे बैंक के सीटीटीवी कैमरे में कैद हो गए। खबर लिखे जाने तक थाना सदर की पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे

    जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव दारापुर में इंडसइंड बैंक शाखा में मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे तीन लोगों ने हथियारों के साथ बैंक में घुसने का प्रयास किया। लुटेरों ने अपने मुंह कपड़े से ढंक रखे थे। सिक्योरिटी गार्ड ने तीनों को मुंह खोलने को कहा तो वे सुरक्षा गार्ड से विवाद करने लगे, सुरक्षा गार्ड नहीं माना तो एक युवक ने उसकी एक बाजू में तलवार मारकर राइफल छीनने का प्रयास किया, लेकिन गार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए राइफल नहीं छोड़ी, उल्टे राइफल से हवाई फायर कर दिए, जिससे लुटेरों की हिम्मत टूट गई, वे तत्काल उसी मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गए, जिससे वे वहां पहुंचे थे।

    सीसीटीवी खंगाले जा रहे : जांच अधिकारी

    सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना सदर पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। थाना सदर के जांच अधिकारी हरजिदर सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही लुटेरों का पता लगा लिया जाएगा।