Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले मइया दे समागम सात से, निमंत्रण कार्ड जारी

    । अनमोल वेलफेयर क्लब की ओर से मेले मइया दे समागम सात अक्टूबर से आरंभ हो रहा है।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Sep 2021 09:57 PM (IST)
    Hero Image
    मेले मइया दे समागम सात से, निमंत्रण कार्ड जारी

    संवाद सहयोगी, मोगा

    अनमोल वेलफेयर क्लब की ओर से मेले मइया दे समागम सात अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। इस उपलक्ष्य में श्री राधा कृष्ण मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम समस्त सदस्यों ने मां की पूजा की। इस दौरान समागम के निमंत्रण कार्ड जारी कर वितरित करने का कार्य आरंभ किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष रूप में उपस्थित समाज सेवी देव प्रिय त्यागी ने निमंत्रण कार्ड जारी कर क्लब द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा अलग अलग धार्मिक स्थलों से लाई मां की पावन ज्योति के दर्शन करवाना बढि़या प्रयास है। हम सबको इस समागम में भाग लेना चाहिए। प्रधान राजेश अरोड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा से मेले मइया दे समागम लाल चंद धर्मशाला में आरंभ हो रहा है जो सात अक्टूबर से चौदह अक्टूबर तक जारी रहेगा। रोजाना रात्रि माता की चौकी का आयोजन होगा। प्रधान राजेश अरोड़ा ने सभी को इस समागम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी सोनी मंगला, राजेश अरोड़ा, अक्षय गुलाटी, प्रिस गाबा, अमन मेंहदी, अमन कालरा, अशोक चावला, प्रदीप आदि हाजिर थे। दशहरा पर्व की तैयारियों पर नवीन कला मंदिर कमेटी ने की चर्चा दशहरा पर्व मनाने को लेकर नवीन कला मंदिर कमेटी की बैठक क्लब के चेयरमैन रमेश कुक्कू की अध्यक्षता में नानक चंद श्री राम की दुकान पर हुई। इस दौरान सभी सदस्यों ने दशहरा उत्सव मनाने पर विचार-विमर्श किया।

    इससे पहले सभी लोगों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। बैठक दौरान के चेयरमैन रमेश कुक्कू ने बताया कि क्लब के 62वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम का दशहरा पर्व 15 अक्टूबर को श्रद्धाभाव से हाकम का अगवाड स्टेडियम नजदीक में मनाया जाएगा। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में शोभा 15 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे अनाज मंडी से आरंभ होगी। जहां रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतलों का अंत होगा। इस अवसर पर हरीश धीर, शरद सूद, रमन माकड़, हरीश जिदल, अनिल कुमार, दीपक शर्मा, नीतीश गर्ग, तरुण सिगला, भारती बांसल, हनी सचदेवा, वंश बब्बर हाजिर थे।